महंगाई अपने चरम पर है, गैस सिलिंडर के दाम हों, पेट्रोल-डीजल के दाम हों, सभी ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 'पंचायत आजतक' के मंच पर कहा कि यूपी में कोई महंगाई नहीं है और न ही महंगाई कोई मुद्दा है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज के समय में बेहतर है. यहां का वातावरण भी ठीक है और उत्तर प्रदेश में लोग योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को स्वीकार करते हैं. इसलिए उत्तर प्रदेश में हमें दूर-दूर तक कोई समस्या नहीं दिख रही है.
क्या यूपी में महंगाई नहीं है, इस सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, हम दिन भर लोगों के बीच रहते हैं. सुबह से शाम तक लोग हमसे मिलते हैं और उसमें से एक भी व्यक्ति नाराज होकर नहीं जाता है. महंगाई मुद्दा नहीं बन सकता.
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
स्वतंत्र देव सिंह ने खुलकर कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगाई नहीं है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को दो महीने का मुफ्त राशन दिया जा रहा है. गरीबों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है. महीने में दो बार उन्हें अनाज दिया जा रहा है. यही कारण है कि गांव के लोग भी आज मोदी-योगी कर रहे हैं.
'किसान आंदोलन से बीजेपी को कितना घाटा'
किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि हमें तो नहीं लगता कि इससे कोई नुकसान होगा. अभी पंचायत का चुनाव लड़ा था किसान यूनियन, मुजफ्फरनगर में ही एक सीट तक नहीं आई, जबकि बीजेपी को वहां सबसे ज्यादा सीट थी. जिला पंचायत अध्यक्ष भी हमारे ही जीते और ब्लॉक प्रमुख भी हमारे जीते. इस तरीके की चीजें माहौल खराब करते हैं.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनता उन पर विश्वास क्यों करेगी, आप उनका धरना देख लीजिए. जबरदस्ती का धरना करना कहां तक उचित है, जिद नहीं होना चाहिए. सरकार से बात कीजिए, तर्क कीजिए. अगर आपको लगता है कि किसान के हित में कुछ हो सकता है तो सुझाव दीजिए हम मान लेंगे. सरकार मानेगी. अगर कानून में कमी है तो बात कीजिए लेकिन ये कहना कि पहले कानून वापस लीजिए फिर आंदोलन खत्म करेंगे, ये कहां तक सही है.
क्या इस बार 100 विधायकों का टिकट कट जाएगा. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में इस बार तय है, ये संसदीय बोर्ड तय करता है. किसी भी चेहरे को जनता के बीच में उसकी लोकप्रियता, कार्यकर्ताओं के बीच में उसकी स्वीकार्यता और संगठन के प्रति समपर्ण के आधार पर टिकट दिया जाता है. इसके लिए सर्वे किया जाएगा और उसी के आधार पर टिकट वितरण होगा.