भारतीय जनता पार्टी के उत्तर पद्रेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत आजतक कार्यक्रम के मंच पर जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी हमें वो मान्य होगा और हम उसके आधार पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो आरक्षण की व्यवस्था है, इसमें गरीबी के साथ-साथ आदिवासी है, वनवासी है, गिरवासी है, मुसहर है, दलित है, शोषित है, वंचित है, जिसके परिवार का कोई नेतृत्व करने वाला नहीं है.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इन जातियों से एक भी चपरासी नहीं मिलता है उस डिपार्टमेंट का, उस जाति का इसलिए जाति की व्यवस्था की जाती है. वो हमारे ही परिवार का है. हालांकि, जातिगत जनगणना के सवाल को टालते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने हमारी पार्टी पंक्ति की आखिरी व्यक्ति तक के लिए सोचती है. अगर सभी बराबर रहेंगे तभी राष्ट्र मजबूत होगा.
नीतीश कुमार, मायावती और अखिलेश यादव द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, इस मुद्दे पर पार्टी निर्णय लेगी. इसमें हम कुछ बोल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर केंद्रीय नेतृत्व जो भी तय करेगा हम उसी के हिसाब से चलेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश में पारदर्शिता है. जनता ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की गुंडागर्दी के खिलाफ वोट दिया. जिसके बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. हमारी सरकार की ईमानदारी और परिश्रम को जनता देख रही है. लोगों के बीच हमारे नेता की लोकप्रियता है.
अब नियुक्तियों में कोई भी लिस्ट नहीं जाती जैसे पहले सैफई खानदान का जाता था. ये पहली बार होगा जब लोग विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देंगे, जातिवाद के आधार पर नहीं.