scorecardresearch
 

UP: अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर BJP का कार्टून वार

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. उन्होंने रविवार को हरदोई में जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना को सरदार पटेल और महात्मा गांधी की तरह ही आजादी का नायक बताया था. 

Advertisement
X
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है
  • UP बीजेपी ने घेरा, सीएम योगी ने की माफी मांगने की बात

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर BJP Uttar Pradesh ने हमला बोला है. यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कॉर्टून शेयर किया, जिसका कैप्शन है- ''आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी है? #जिन्ना_प्रेमी_अखिलेश''.

Advertisement

जारी कॉर्टून पर जिन्ना का जिन्न बना हुआ है, जिस पर लिखा है- 'जिन्ना ने हमें आजादी दिलाई... तुष्टिकरण, जो देश के बंटवारे का है जिम्मेदार, अब वो बनेगा इनका पालनहार?

 
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. उन्होंने रविवार को हरदोई में जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना को सरदार पटेल और महात्मा गांधी की तरह ही आजादी का नायक बताया था. 

उनके इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'शर्मनाक' और 'तालिबानी मानसिकता' वाला बताया था. इसके साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश से माफी मांगने की बात भी कही थी. 

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश के बयान को सपा-भाजपा की मिलीभगत बताया. उन्होंने कहा, सपा मुखिया द्वारा जिन्ना को लेकर हरदोई में दिया गया बयान बीजेपी-सपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है ताकि यूपी विधानसभा आम चुनाव में माहौल को किसी भी तरह से हिन्दू-मुस्लिम करके खराब किया जाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement