scorecardresearch
 

UP Election: सपा नेता का दावा- अखिलेश सरकार आते ही एक महीने के अंदर खुशी दुबे के मुकदमे वापस होंगे

Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी चुनाव अपने अंजाम की तरफ पहुंच रहा है. तारीखों की घोषणा हो चुकी है. अब टिकट बंटवारे का नंबर है. तमाम किस्म के समीकरण साधे जा रहे हैं. यूपी के ब्राह्मण वोट पर इस बार सबकी नजर है.

Advertisement
X
Panchayat Aajtak Lucknow: सपा नेता तेज नारायण पांडे
Panchayat Aajtak Lucknow: सपा नेता तेज नारायण पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी से नाराज बताया जा रहा है ब्राह्मण वोटर
  • यूपी पुलिस के एनकाउंटर पर उठते रहे हैं सवाल

Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी के चुनावी माहौल में सोमवार को 'पंचायत आजतक लखनऊ' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के 'ब्राह्मणों के मन में क्या है' सेशन में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी और सपा नेता तेज नारायण पांडे (पवन पांडे) शामिल हुए.

Advertisement

इस दौरान सपा नेता तेज नारायण पांडे ने कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अन्याय किया गया है. 5 साल में 500 से ज्यादा ब्राह्मण परिवार के लोग मारे गए, फर्जी एनकाउंटर किए गए. उन्होंने कानपुर के बिकरू कांड का जिक्र करते हुए पूछा कि खुशी दुबे किस अपराध में जेल में है. 

तेज नारायण पांडे ने सीएम योगी को घेरते हुए कहा कि ''जो मुख्यमंत्री की बिरादरी के लोग हैं वो इनामी होकर भी खुलेआम बैट-बॉल खेल रहे हैं, जबकि एक गरीब परिवार की ब्राह्मण बेटी खुशी दुबे जेल में है.''

पांडे ने मंच से वादा किया कि यूपी में सपा की सरकार बनते ही एक महीने के अंदर खुशी दुबे के सारे मुकदमे वापस किए जाएंगे और उन्हें रिहा कराया जाएगा.

बीजेपी का पलटवार

Advertisement

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने सपा नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये वो पार्टी है जो आतंकवादियों के केस भी वापस ले लेती है. वहीं, खुशी दुबे को लेकर रीता बहुगुणा ने कहा कि वो ऐसा कांड था जिसने पूरे विश्व को हिला दिया था, पूरी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था. उसके बाद एसटीएफ और सीबीआई ने क्या किया, क्या नहीं किया, उसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है.

'भाजपा का दुपट्टा धुल देता है पाप'

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि खुशी दुबे नाबालिग थी और वो अपने मायके नहीं बल्कि ससुराल में थी, दो दिन पहले आई थी इसलिए वो साजिश में कैसे शामिल हो सकती थी. 

तिवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने भी लोगों के मुकदमे वापस लिए हैं, लेकिन उसके लिए भाजपा का दुपट्टा ओढ़ना पड़ता है. भाजपा का दुपट्टा पहनते ही बड़े से बड़ा अपराधी साफ हो जाता है.

बीजेपी सरकार में भगवान परशुराम का अपमान हुआ

सपा नेता तेज नारायण पांडे ने कहा कि बीजेपी नेता के मुंह से भगवान परशुराम का नाम लेना शोभा नहीं देता. बीजेपी में भगवान परशुराम का अपमान करने की परंपरा है. योगी सरकार ने भगवान परशुराम की जयंती के अवकाश को निरस्त किया.

Advertisement

बीजेपी नेता रीता बहुगुणा ने कहा कि ब्राह्मण बहुत समझदार होता है, वो भाजपा के साथ थे, हैं और रहेंगे. वहीं सपा नेता तेज नारायण पांडे ने कहा कि ब्राह्मण समाज इस बार अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे. जबकि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज अपने पुराने घर वापस आएगा.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि अपराधियों पर अगर बुल्डोजर चला होता तो बीजेपी के बहुत नेताओं के घर इसकी जद में आ चुके होते क्योंकि वहां अपराधी बहुत हैं.

 

Advertisement
Advertisement