scorecardresearch
 

पंचायत आजतक: लखीमपुर हिंसा को दुखद बता ब्रजेश पाठक बोले- किसानों के घर भी जाना चाहता था, लेकिन...

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को अयोध्या में आयोजित 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में दुख व्यक्त किया.

Advertisement
X
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रजेश पाठक ने लखीमपुर घटना पर जताया दुख
  • कहा- किसानों के परिजनों के यहां भी जाना चाहता था

उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को अयोध्या में आयोजित 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में दुख व्यक्त किया. साथ ही यह भी दावा किया कि वह पीड़ित किसानों के परिजनों से मुलाकात करने जाना चाहते थे, लेकिन परिस्थितियों के चलते ऐसा नहीं हो सका. 

Advertisement

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा, ''यह दुखद है. मैं वहां गया था और किसानों के घर भी जाना चाहता था, लेकिन परिस्थितियां दूसरी थीं. भविष्य में समय निकालकर जरूर जाएंगे. हमने फोन के जरिए से बात की है. चिंता है कि राज्य में कानून का राज्य स्थापित हो. जो भी दुखी है कि उनकी मदद करते हैं. किसानों के साथ जो अत्याचार हुआ है, उस पर कार्रवाई हुई है. हमारे लिए सभी बराबर हैं. जो कानून को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.''

प्रदेश के मंत्री पाठक ने अयोध्या में बैंक अधिकारी की आत्महत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को सिर्फ सत्ता की कुर्सी दिखती है. उन्हें कुछ दिन पहले जाना चाहिए. उन्हीं के लोगों ने हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी को सपा का झंडा लगी गाड़ी से बोनट पर टांग करने का काम किया था. अयोध्या में आत्महत्या वाले मामले में दुख है और कार्रवाई होगी.

Advertisement

बीजेपी की वरिष्ठ नेता बेबी रानी मोर्या के हालिया बयान पर मंत्री पाठक ने कहा कि यह उन्होंने कोई राजनीतिक भाषण के तहत नहीं बोला होगा. यह उन्होंने पारिवारिक तरीके से कहा होगा. हमारे सभी थाने हर वक्त काम कर रहे हैं. कोई दिक्कत नहीं है.

'जनसंख्या नीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई'

ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनसंख्या नीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि भारत की जनसंख्या चिंता का सबब है. हम सभी को यह सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कभी जरूरत होगी तब जनसंख्या नीति जरूर बनेगी. किसी खास वर्ग को टारगेट किए जाने के सवाल पर पाठक ने कहा कि ये गलत है. हमारी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास को लेकर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि आप भारत में रहकर किसी दूसरे देश की टीम के समर्थन में नारे लगाएंगे तो कैसे भरोसा पनपेगा. आपको पहले अपने अंदर झांकना होगा कि हम जहां रहते हैं, भारत माता की कृपा से हमें खाना-पीना मिल रहा है और पड़ोसी राष्ट्र जो हिंदुस्तान को डिस्टर्ब करना चाहता है, उसके समर्थन में बोलेंगे तो दिक्कत तो होगी.

 

Advertisement
Advertisement