बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर परिवारवाद का आरोप लगता रहा है. ऐसे में अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मायावती के करीबी और बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के परिवार के बढ़ते दखल को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल बीएसपी ने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के समधी देवी प्रसाद तिवारी को कानपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जिम्मेदारी मिलते ही देवी प्रसाद तिवारी परिवार समेत पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा महिला वोटरों को बीएसपी की तरफ आकर्षित करने के लिए लगातार पूरे प्रदेश में सम्मेलन कर रही हैं. यही नहीं उनका बेटा कपिल मिश्रा युवा संवाद के जरिए युवाओ से बातचीत कर उन्हें बीएसपी के पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं.
यही नहीं बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा जो पेशे से वकील हैं वो भी अधिवक्ता सम्मेलन कर लोगों को बीएसपी से जोड़ने के काम में लगे हुए हैं.
बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद को युवा संवाद के जरिए आगे करने के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने बेटे कपिल मिश्रा और दामाद परेश मिश्रा को बीएसपी के प्रचार के लिए आगे कर दिया है.
हालांकि अभी तक बहुजन समाज पार्टी में सिर्फ मायावती को ही अकेले देखा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के परिवार के सभी लोग पूरी ताकत से बीएसपी के प्रचार-प्रसार में अभी से जुट गए हैं.
बीएसपी के प्रवक्ता फैजान खान के मुताबिक, सभी लोग बहन मायावती को चीफ मिनिस्टर बनने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा भले ही कुछ लोगों को पार्टी में पद ना मिला हो लेकिन सभी बीएसपी को जिताने के लिए जनता के बीच में हैं.
ये भी पढ़ें: