बहुजन समाज पार्टी ने नाथ संप्रदाय के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा है कि सनातन धर्म को नाथ संप्रदाय से बचाएंगे, चाहे इसके लिए मठ से भी लड़ना पड़े. यह भी कहा है कि सनातन धर्म को जो खत्म करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा. लगातार बहुजन समाज पार्टी सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करेगी जिसके लिए संस्कृत विद्यालय खोले जाएंगे और उसमें सनातन धर्म की दीक्षा दी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, बसपा आरक्षित सीटों पर लगातार सभाएं कर रही है. हाल ही में गोरखपुर में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा था कि नाथ संप्रदाय सनातन धर्म के खिलाफ है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए हैं.
सतीश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, सनातन धर्म की रक्षा के लिए बीएसपी सजग है. उन्होंने कहा कि नाथ संप्रदाय हमेशा पंडितों के खिलाफ रही है. ऐसे में सनातन धर्म को बचाने के लिए बीएसपी किसी भी हद तक जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से आते हैं और वे चोटी रखने वाले और टीका लगाने वाले पंडितों को नहीं मानते हैं.