scorecardresearch
 

UP Election: 'अनिल राजभर लोडर हैं, मालिक का जूता साफ करते हैं', ओमप्रकाश राजभर ने कसा तंज

UP Assembly Elections: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे को टिकट देने के सवाल पर राजभर बोले कि यह पार्टी फैसला करेगी कि किसे टिकट देना है किसे नहीं. अगर पार्टी फैसला करती है कि तो टिकट जरूर देंगे.

Advertisement
X
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'मुख्तार अंसारी के बेटे को टिकट का फैसला पार्टी करेगी'
  • राजभर बोले- मैं राजा भैया, मुख्तार अंसारी सबसे मिलता हूं

UP Assembly Elections: यूपी में विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं. पहले चरण में मतदान 10 फरवरी को होगा. चुनावी रणभूमि में वार-पलटवार और तीखे जुबानी हमलों का दौर जारी है. लिहाजा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग है कि वह वाराणसी की शिवपुर सीट से लड़ें, इसीलिए उन्होंने यह फैसला किया है. साथ ही योगी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Cabinet Minister Anil Rajbhar) पर भी तीखा हमला किया.

Advertisement

'अनिल राजभर की बातों में कोई दम नहीं'

ओमप्रकाश राजभर ने आजतक से कहा कि अनिल राजभर लोडर हैं. मालिक का जूता साफ करते हैं उनकी बातों में कोई दम नहीं है. इतना ही नहीं, ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिसने पिछड़ों की न्याय में आवाज नहीं उठाई और आरक्षण पर चुप रहा, उसका राजभर समाज क्या साथ देगा. बता दें कि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

'मुख्तार के बेटे को टिकट का फैसला पार्टी का'

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे को टिकट देने के सवाल पर राजभर बोले कि यह पार्टी फैसला करेगी कि किसे टिकट देना है किसे नहीं. अगर पार्टी फैसला करती है कि तो टिकट जरूर देंगे. उन्होंने कहा कि मैं राजा भैया (Raja Bhaiya), मुख्तार अंसारी सबसे मिलता हूं.

Advertisement

'2017 में सबसे ज्यादा दागी विधायक BJP के थे'

सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव देव समाज पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए प्रत्याशी उतारे जाएंगे. वहीं सपा (Samajwadi Party) के दागी प्रत्याशियों के मामले पर राजभर ने कहा कि 2017 में सबसे ज्यादा दागी विधायक BJP के थे. उन्होंने कहा कि संगीत सोम (Sangeet Som) से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर मुकदमे दर्ज हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement