scorecardresearch
 

UP Election: गजब हैं गाजीपुर के प्रत्याशी, कोई कर रहा झोपड़ी से चुनाव प्रचार, तो किसी को 1 रुपये की दरकार

लोगों की जनता को साधने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के जतन करते हैं. गाजीपुर की जमानियां सीट पर एक प्रत्याशी ने अपना कार्यालय झोपड़ी में बना रखा है, तो वहीं एक प्रत्याशी जनता से एक रुपये का चंदा मांग रहा है.

Advertisement
X
गाज़ीपुर के गजब प्रत्याशी
गाज़ीपुर के गजब प्रत्याशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांव की जनता को साधने के लिए झोपड़ी में ही बना दिया कार्यालय
  • 1 रुपये की मदद का स्क्रीन शॉट जरूर दें, अहसान उतारने में मदद मिलेगी

UP Election 2022: चुनावों में हर प्रत्याशी प्रचार के अलग-अलग तरीकों से आम जनता से जुड़ने की कोशिश करता है. जिसका तरीका जितना अलग होता है, जनता के दिल में उतरना उतना ही आसान हो जाता है. यूपी विधानसभा चुनाव में गाजीपुर की जमानियां सीट पर ऐसे दो प्रत्याशी हैं जो अपने अनोखे तरीके से जनता के बीच जगह बना रहे हैं.

Advertisement

जनता को साधने के लिए झोपड़ी में ही बना लिया कार्यालय

कांग्रेस प्रत्याशी फातिमा शमशाद का चुनावी कार्यालय इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां सभी दलों के प्रत्याशी घरों या पार्टी कार्यालय से अपना प्रचार अभियान चला रहे हैं, वहीं फातिमा ने अपना कार्यालय मड़ई यानी झोपड़ी में बनाया है. पिछले 25 दिनों से फातिमा इसी झोपड़ी में अपने चुनावी कार्यालय को चला रही हैं.

झोपड़ी में रहने वाली जनता को साधने के लिए खुद भी झोपड़ी में आ गए

फातिमा की सारी बैठकें इसी जगह हो रही हैं. उनका कहना है कि आम जनता जब झोपड़ी में रहती है, तो हमें भी उनका दर्द समझना चाहिए, इसलिए मैंने ऐसा किया है. हालांकि उनका कहना है कि यहां तपती धूप में चुनाव प्रचार की रणनीति बनाना काफी मुश्किल है, लेकिन मुश्किल राह चुनेंगे, तभी जनता को यह अहसास करा पाएंगे कि प्रत्याशी और उनके बीच समानता है.

Advertisement

'1 रुपये की मदद करो, जिंदगी भर साथ निभाऊंगा' 

वहीं जमानियां विधानसभा में एक और प्रत्याशी भी हैं जो इन चुनावों में जनता से जुड़ने के लिए जनता से ही 1 रुपये का चंदा मांग रहे हैं और बदले में चुनाव के बाद उनका अहसान उतारने का वादा भी कर रहे हैं. अखंड प्रताप सिंह जब चुनाव में उतरे तो इनके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में इन्होंने आम लोगों की मदद लेने का फैसला किया. अखंड प्रताप सिंह ने लोगों से चंदे के तौर पर मात्र 1 रुपया देने की अपील की है. साथ ही, 1 रुपये देने का स्क्रीन शॉट उनको व्हाट्सएप पर भेजने को भी कहा है, ताकि उनके जहन में ये बात रहे कि आखिर किस किसने उनको चंदा दिया.

अखंड प्रताप कहते हैं कि इलेक्शन के बाद, जितने लोगों ने चंदा दिया है उन सबका अहसान उतारूंगा. अखंड प्रताप 10 फरवरी से चुनावी प्रचार कर रहे हैं और इन्हें अभी तक 3883 रुपये मिले हैं, यानी 3883 लोगो ने इनको ये चंदा दिया है. अखंड प्रताप कहते हैं कि मैं यह मानता हूं कि जो आपको एक रुपया दे सकता है, वो आपको अपना वोट भी दे सकता है. 

Advertisement
Advertisement