Chandauli Election Result Updates: चंदौली जिले की कुल चार विधानसभा सीटों में बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली, जबकि सपा को एक सीट पर जीत हासिल हुई. देखिए कौन, कहां से जीता..
सैयदराजा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह को 87891 मत मिले जबकि सपा के मनोज सिंह को 76974 वोट ही मिल सका. सुशील ने मनोज को 10917 वोटों से हराया. यहां बसपा के अमित यादव 36848 वोट पाकर तीसरे और कांग्रेस की विमला 2155 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहीं.
मुगलसराय सीट से बीजेपी के रमेश जायसवाल ने जीत दर्ज की. उन्हें 102216 वोट मिले. वहीं सपा के चंद्रशेखर यादव को 87295 वोट हासिल हुए. रमेश जायसवाल ने चंद्रशेखर को 14921 मतों से हराया. वहीं बसपा के इरशाद अहमद 31602 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस के छब्बू पटेल 5344 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे.
सकलडीहा सीट पर सपा प्रत्याशी प्रभु नारायण सिंह यादव ने दर्ज की. उन्हें 86328 मत मिले. जबकि बीजेपी के सूर्यमुनि तिवारी 69667 वोट पाकर लेकर दूसरे स्थान पर रहे. प्रभु नारायण ने सूर्यमुनि तिवारी को 16661 मतों से हराया. तीसरे स्थान पर बसपा के जयश्याम त्रिपाठी को 43756 वोट मिले. इसके बाद कांग्रेस के देवेंद्र सिंह मुन्ना 5135 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे.
चकिया सीट में बीजेपी प्रत्याशी कैलाश खरवार को 97812 वोट मिले. जबकि सपा के जितेंद्र को 88561 वोटों से संतोष करना पड़ा. कैलाश ने जितेंद्र को 9251 मतों से हराया. इस सीट से बसपा के विकास आजाद 44530 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस 2049 वोट लेकर चौथे स्थान पर रही.
चंदौली की सभी 4 विधानसभा सीटें-
मुगलसराय विधानसभा सीट:
मुगलसराय सीट से बीजेपी की साधना सिंह विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने सपा के बाबूलाल को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने साधना सिंह का टिकट काटकर रमेश जायसवाल पर दांव खेला था. वहीं सपा ने चंद्रशेखर यादव, बसपा ने इरशाद अहमद और कांग्रेस ने छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया था.
सैयदराजा विधानसभा सीट:
सैयदराजा सीट से बीजेपी के सुशील सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के मनोज कुमार को हराया था. वहीं 2012 में मनोज कुमार ने इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी. इस बार भी बीजेपी ने सुशील सिंह पर ही दांव खेला था. यहां से सपा के मनोज सिंह डब्ल्यू, बसपा के अमित यादव और कांग्रेस की विमला देवी बिंद प्रत्याशी थीं.
सकलडीहा विधानसभा सीट:
सकलडीहा सीट से सपा के प्रभुनारायण यादव मौजूदा विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी के सूर्यमुनि तिवारी को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने फिर से सूर्यमुनि तिवारी पर दांव खेला था. वहीं सपा ने भी एक बार फिर से प्रभु प्रभुनारायण यादव को मैदान में उतारा था. उधर बसपा से जयश्याम त्रिपाठी और कांग्रेस से देवेंद्र प्रताप सिंह मैदान में थे.
चकिया विधानसभा सीट:
चकिया (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के शारदा प्रसाद विधायक हैं. 2017 में उन्होंने बसपा के जितेंद्र कुमार को हराया था. हालांकि, इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने कैलाश खरवार को मैदान में उतारा था. वहीं सपा ने जितेंद्र कुमार, बसपा ने विकास गौतम आजाद और कांग्रेस ने रामसुमेर राम पर दांव खेला था.