scorecardresearch
 

पंचायत आज तक 2021: हमारी रणनीति यूपी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की, बोले चंद्रशेखर आजाद

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में किससे गठबंधन करना है, करना है या नहीं इसका फैसला पार्टी यूनिट लेगी, फिलहाल वह संगठन को मजबूत करने की तैयारियों में जुटे हैं.

Advertisement
X
भीम आर्मी के प्रेसिडेंट चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के प्रेसिडेंट चंद्रशेखर आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत आजतक में शामिल हुए चंद्रशेखर
  • विधानसभा चुनाव को लेकर बताई रणनीति

Panchayat Aaj Tak UP 2021 Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया. 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी आजाद समाज पार्टी यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान कर रही है. हालांकि, गठबंधन पर कुछ बात बनती है तो उसपर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दलित अब वोट कटवा और वोट बंधवा नहीं है.

Advertisement

'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में किससे गठबंधन करना है, करना है या नहीं इसका फैसला पार्टी यूनिट लेगी, फिलहाल वह संगठन को मजबूत करने की तैयारियों में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति है कि सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. 

दलितों ने जो सहा, उसका बदला लिया जाएगा - चंद्रशेखर आजाद

यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पिछले चार साल में जो हुआ वह गंगा में बहती लाशों और हाथरस कांड ने बता दिया है. वह बोले कि दलितों ने जो सहा है, उसका बदला लिया जाएगा. वह बोले कि उम्मीद है कि 2022 में आजाद पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

क्या वोट कटवा साबित होंगे?

'पंचायत आजतक' कार्यक्रम में चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया कि अगर वह 403 पर लड़ेंगे तो क्या दलित वोट बंट नहीं जाएगा? और वह वोट कटवा तो नहीं साबित होंगे? इसपर आजाद ने कहा, 'दलित अब वोट कटवा और वोट बंधवा नहीं है. दलित अधिकारों के प्रति सचेत हो गया है. वह जानता है कि जब उनके साथ हाथरस कांड हुआ, रविदास मंदिर टूटा तो कौन खड़ा हुआ. आजाद पार्टी उनके सामने विकल्प है.'

Advertisement

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब दलित किसी के सामने प्लेट देकर नहीं जाएगा कि हमारी हिस्सेदारी दो. अब दलित ब्राह्मण की तरह सम्मेलन नहीं चाहते, अधिकार चाहते हैं. अपने सीएम, डिप्टी सीएम को देखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement