उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में रविवार को रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन की सूचना पर मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीसीपी नोएडा से FIR दर्ज करने को कहा. FIR में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू होने की वजह से एक स्थान पर पांच या इससे अधिक लोग नहीं जुट सकते. धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट समेत अन्य आईपीसी धाराओं के तहत नोएडा सेक्टर-113 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सुबह नोएडा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया था. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर जाकर उनसे कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. इस बीच शिकायत मिली की चुनाव प्रचार के दौरान भारी भीड़ जुटी हुई है, जिसके बाद एक्शन लिया गया.