scorecardresearch
 

'बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा...', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, देखें Video

सीएम योगी ने इटावा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कोरोनाकाल में ट्विटर तक सीमित थे, अब उनसे कहना कि बबुआ ट्विटर ही वोट भी दे देगा.

Advertisement
X
सीएम योगी ने चुनावी रैली पर बड़ा हमला बोला. (फाइल फोटो-PTI)
सीएम योगी ने चुनावी रैली पर बड़ा हमला बोला. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला
  • बोले- जो घर में थे, उन्हें घर में ही दुबका देना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर (Akhilesh Yadav) जोरदार तंज कसा है. सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाकाल में ये ट्विटर पर खेल रहे थे, अब इनसे कहना कि बबुआ ट्विटर ही वोट दे देगा. सीएम योगी ने ये बात अखिलेश के गढ़ इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आप याद करिए कोरोना के दौरान भी मैं आपके जिले में दो-दो बार आया था. व्यवस्था देखने के लिए हमारे दो-दो विधायक, हमारे सांसद पूरी मेहनत से जिला प्रशासन के साथ, हेल्थ वर्कर्स के साथ और कोरोना वॉरियर्स के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा कर रहे थे. लेकिन दूसरे दलों के लोग होम आइसोलेशन में थे. जो आपके संकट के समय में घर में दुबककर बैठ जाए, वो चुनाव में भी घर में ही रुकने की जरूरत है. उन्हें घर में ही दुबका देना है.'

योगी ने आगे कहा, 'जो आपके संकट में खड़े नहीं हो सकते हैं. आपके दुख में सहभागी नहीं हो सकते. उनको वक्त आने पर उसी प्रकार से जवाब दिए जाने की आवश्यकता है, जैसे वो लोग आपके संकट के समय में घर तक सीमित थे, ट्विटर तक सीमित थे. उनसे कहना कि बबुआ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा.'

Advertisement

कुछ ही महीनों में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

 

Advertisement
Advertisement