scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: बेरोजगारी के सवाल पर सीएम योगी ने गिनाए रोजगार और नौकरियों के आंकड़े

'पंचायत आजतक' में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी रहती है, लेकिन फिर भी यहां की बेरोजगारी दर सबसे कम है. सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं. 

Advertisement
X
सीएम योगी (फोटो- पीटीआई)
सीएम योगी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में रोजगार के मुद्दे पर सीएम का बयान
  • कहा- हमने साढ़े चार लाख सरकारी नौकरी दी

Panchayat Aaj Tak UP 2021: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 'पंचायत आजतक' के मंच पर बेरोजगारी, राजनीति, कोरोना मैनेजमेंट समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने रोजगार और नौकरियों के आंकड़े गिनाकर विपक्ष के बेरोजगारी वाले आरोपों पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं. 

Advertisement

'पंचायत आजतक' में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी रहती है, लेकिन फिर भी यहां की बेरोजगारी दर सबसे कम है. 2007 से 2017 के बीच दोनों सरकारों (सपा- बसपा) में जो भी भर्तियां हुईं उनमें कहीं न कहीं आरोप लगे, मामला कोर्ट में गया. 2012 से 2017 के बीच बहुत बड़ी संख्या में भर्तियां विवादित रहीं. लेकिन जब हमारी सरकार आई तो 4.5 लाख सरकारी नौकरी दी गईं. 

सीएम योगी ने कहा कि आप हमारी भर्तियों के रिकॉर्ड निकाल सकते हैं. फिर चाहे वो डेढ़ लाख टीचर्स की नौकरी हो या फिर पुलिस भर्ती हो. अन्य तमाम विभागों में भी भर्तियां की गईं. कुल साढ़े चार भर्तियां हमारे सरकार के दौरान हुईं हैं. किसी भी भर्ती पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है. 

उन्होंने आगे कहा कि हमने एक करोड़ 61 लाख युवाओं को अलग-अलग जगहों पर रोजगार उपलब्ध करवाया है. 60 लाख युवाओं को स्वतः रोजगार, केंद्र की योजनाओं के जरिए जोड़ा है. 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा

सीएम योगी ने बताया कि हमारी सरकार ने कोरोना संकट के समय प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार देने का काम किया. सबकी स्किल मैपिंग करवाई, आज भी डाटा हमारे पास रखा है. हम लोग को रोजगार दें रहे हैं, इसकी गति और बढ़ाएंगे. 

Advertisement
Advertisement