उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग 10 फरवरी को होना है. 8 फरवरी की शाम को यहां प्रचार थम जाएगा. लिहाजा सियासी पारा बढ़ गया है.
पश्चिमी यूपी को जाटलैंड भी कहा जाता है. वो इसलिए भी क्योंकि यहां की 15 फीसदी आबादी जाट और 22 फीसदी मुसलमान है. पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर 10 फरवरी और 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में वोटिंग होगी.
बीजेपी कैराना की याद दिला रही है...जिन्नावाद के आरोप लगा रही है. दंगे-अपराध और तमंचावाद की बात कर रही है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं. पश्चिमी यूपी की लड़ाई नेताओं के बयान से और गर्मा गई है.
ये भी पढ़ें-- UP Election: क्या है जाटलैंड की सियासत और चौधरी चरण सिंह की विरासत का तिलिस्म?
हिंदुओं में भूसा भर देंगे, नाहिद हसन समर्थकों की धमकी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसनें कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थक जाटों (हिंदुओं) को धमकी देते सुनाई दे रहे थे. वायरल वीडियो में एक समर्थक कह रहा था, 'ब्लॉक में नाहिद हसन के साथ जाट हरकत कर रहे हैं. अगर वहां उन ब्लॉक में जाट नाहिद हसन के साथ हरकत करेंगे तो हम यहां उनके साथ हरकत कर देंगे. वहां तुम हो 24 हजार, यहां हम हैं 90 हजार. इला बांध देंगे. भूस भर देंगे. समझ गए?'
सीएम योगी की 'गर्मी' से गर्माई सियासत
30 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ के पिलखुआ में एक सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा, 'ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में दिखाई दे रही है न... मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं.'
इससे एक दिन पहले 29 जनवरी को सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'कैराना से तमंचावाद पार्टी का प्रत्यार्शी का धमकी दे रहा है. यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है. 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी.'
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'ये एक बार फिर नया लिफाफा लेकर आए हैं. लिफाफा नया है, लेकिन अंदर सामग्री अभी भी पुरानी ही है. 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी शांत करवा देंगे.'
जयंत बोले- ऐसा बटन दबाओ कि चर्बी उतर जाए
1 फरवरी को अलीगढ़ में रैली करने पहुंचे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने योगी के 'गर्मी' वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'योगी बाबा कह रहे हैं कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा. मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी. मुझे लग रहा है कि पिछले हफ्ते जो शीतलहर आई थी. इन्हीं को ठंड लग गई है. ऐसा भर-भरके वोट दो, हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि बीजेपी के नेताओं को जो चर्बी चढ़ रही है, सारी उतर जाए.'
ये भी पढ़ें-- जहां यूपी में सबसे पहले पड़ेंगे वोट, क्या कहता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सियासी गणित?
सरकार ने हिंदूगर्दी मचा रखी हैः सपा विधायक
अब चुनाव प्रचार में एक नया शब्द भी आ गया है. ये शब्द है 'हिंदूगर्दी' और ये शब्द दिया है मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी ने. रफीक अंसारी कह रहे हैं, '5 साल में सरकार हिंदूगर्दी मचाई हुई है. हर थाने में हिंदूगर्दी मचाई है. अगर ये सरकार बन गई तो मेरठ के अंदर गुंडा बन जाएगी.'
अंसारी आगे कह रहे हैं कि मेरठ का मुसलमान कभी किसी से दबा नहीं है, लेकिन इस सरकार ने दबाने का काम किया है. उन्होंने ये भी कहा कि हालात बहुत खराब हैं.
किसके साथ जाएंगे जाट?
पश्चिमी यूपी को जाटलैंड कहा जाता है. पश्चिमी यूपी के 14 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर जाट अहम भूमिका निभाते हैं और 2017 में भाजपा ने इनमें से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी. सपा को 16 सीटों पर जीत मिली थी.
पहले यहां जाट और मुस्लिम की एकता चलती थी. लेकिन अगस्त-सितंबर 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद जाट और मुस्लिम में दूरियां आ गईं. इसके बाद आरएलडी का पतन भी शुरू हो गया. ये जाट बीजेपी की ओर चले गए. हालांकि, इस बार सपा और आरएलडी के साथ आने से बीजेपी के लिए चुनौती बढ़ गई है.