Modi-Yogi Pic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पीएम मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर चलते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सीएम योगी ने एक कविता भी लिखी है जिसकी पहली लाइन है 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके...'
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. मोदी-योगी की इस तस्वीर पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि 'बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है...'
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि 'तुमसे न हो पाएगा.' उन्होंने लिखा कि यूपी में तो अखिलेश ही आएगा.
सुनो, तुमसे न हो पायेगा!
यूपी में तो अखिलेश ही आएगा!#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/baqWoUwJA3
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) November 21, 2021
कांग्रेस बोली- आप निकल पड़े या निकाला जा रहा
मोदी-योगी की इस तस्वीर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए कहा कि आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा, आप निकल पड़े हैं या आप को निकाला जा रहा है ये तो भाजपा, नरेंद्र मोदी जी और समय ही बताएगा. सच ये है कि उत्तर प्रदेश की जो हालत आपने कर दी है उसमें तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है. जनता ही निकाल देगी.
उन्होंने कहा, बेरोजगारी उच्चतम दर पर है, किसानों की समस्याएं उच्चतम दर पर हैं, किसान मारा जा रहा है, महिलाओं का अपमान उच्चतम दर पर है, महिला अपराध उच्चतम दर पर है तो जनता क्या फैसला लेगी? निकालने का ही फैसला लेगी. राजपूत ने कहा कि भाजपा को वोट की चोट देने का मन जनता बना चुकी है.