scorecardresearch
 

हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया, यूपी में ये पहले कभी देखने को नहीं मिला: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश चुनाव में 6 चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं जबकि सातवां चरण अब भी बाकी है. इस बीच सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के 6 छह चरण सफलतापूर्ण  शांतिपूर्वक तरीके से पूरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार में हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया है.

Advertisement
X
CM Yogi
CM Yogi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CM योगी ने कहा- किसानों का कर्ज माफ किया
  • योगी ने कहा- SP-BSP ने राज्य में कुछ नहीं किया

उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में भयमुक्त और दंगा मुक्त यूपी की बात कही गई थी. संकल्प पत्र के अनुसार उसको पूरा करते हुए चुनाव के 6 छह चरण सफलतापूर्ण  शांतिपूर्वक तरीके से पूरे हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार में हमने दंगा और भयमुक्त चुनाव कराया है. यहां पहले यह नहीं होता था. प्रचार के दौरान सबका साथ सबका विकास देखने को मिला है.

Advertisement

सीएम योगी ने आगे कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस हो या अन्य, जाति-पाति के मुद्दों पर चुनाव होता था, धर्म सांप्रदायिकता के मामलों पर चुनाव होता था. हमने गरीब योजनाओं का लाभ सबतक पहुंचाने का काम किया है. मोदी जी के नेतृत्व में ये किया गया है. इससे पहले ये नहीं होता था. योगी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि सपा-बसपा अपने कार्यकाल में वो सब नहीं कर पाए जो हमने किया.

उन्होंने कहा कि- 
-हमने अन्नदाता किसानों का कर्ज माफ किया.
-अवैध बूचड़खानों को हमने बंद किया, जिसका साइड इफेक्ट होता हम जानते थे इसके लिए गौशाला खोली.
-एंटी रोमियो की मदद से बेटियों की सुरक्षा की.
-किसान को सीधा पैसा मिले.
-अन्नदाता किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया.
-कोरोना काल में गन्ना चीनी मिल चलती रहीं.
-गौशाले खोलने के लिए पैसा दिया.
-9 लाख गौवंश  की सेवा हमने की है.
-आजादी के बाद से जिनके घर में बिजली नहीं गी, उनके घर बिजली और राशन उपलब्ध करवाया गया.
-एंटी रोमियो का गठन हमने सबसे पहले किया. महिलाओं ने हमें वोट किया हमें पसंद किया, फिर वे चाहे किसी जाति या धर्म की हो.
-हमने उज्जवला योजनाओं के तहत महिलाओं को सम्मान दिया.
-स्वामित्त योजनाओं के तहत महिलाओं को स्वाबलंबी बनाया.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी तक महिलाओं ने कहा हम बीजेपी को भयमुक्त दंगा मुक्त सरकार के लिए चुनेंगे. चुनाव प्रचार में ये दिखा भी.


 

Advertisement
Advertisement