scorecardresearch
 

अपराधियों के खिलाफ हमारी नीति किसी से नहीं छिपी, माफिया राज का अंत हुआ: सीएम योगी

सामाजिक सम्मेलन में कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की तैयारियों के बारे में सीएम योगी ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. यूपी का माहौल पहले से बेहतर किया गया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करके दे रहे 10 लाख की बीमा'
  • 'महामारी के खिलाफ जंग जारी, यूपी का माहौल पहले से बेहतर'
  • जाति के नाम पर विभाजित होंगे, दंगाई मजबूत होंगेः CM योगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान में डटे हुए हैं, तो बुधवार को आयोजित सामाजिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके शासनकाल में माफिया राज का अंत हुआ है. अपराधियों के खिलाफ हमारी नीति किसी से भी नहीं छिपी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक सम्मेलन में कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में आपने देखा होगा कि सत्ता की सरपरस्ती लेकर जो माफिया अपराधी तांडव करते थे, आज जब कार्रवाई हो रही है तो उन्हीं सरपरस्तों को परेशानी हो रही है. उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के लिए नीति किसी छिपी नहीं है.

अपने शासनकाल को दंगामुक्त करार देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो कोसीकलां से दूसरे कोने तक दंगे होते थे. उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करके 10 लाख की बीमा दे रहे हैं.

'यूपी का माहौल पहले से बेहतर'

कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की तैयारियों के बारे में सीएम योगी ने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. यूपी का माहौल पहले से बेहतर किया गया है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- अखिलेश यादव की CM योगी पर चुटकी- बिजली के प्लांट का नाम नहीं ले पाते, बनाएंगे कैसे

एक जिला एक उत्पाद अभियान के बारे में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अलग पहचान बनी है, जो पिछली सरकारों में मृतप्राय हो चुकी थी, उन पहचानों को एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम चल रहा है. उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल के लिए आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किए जा रहे हैं, इन सभी कामों से आप सबकी खुशहाली के रास्ते तय हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम लोगों से बड़ी लड़ाई व्यापारी हितों के लिए किसी ने नहीं लड़ी है, मैंने स्वयं आंदोलन और गिरफ्तारी दी थी. पिछली सरकारों में गुंडे माफियाओं के राज था, व्यापारियों को बंधक बनाकर अराजकता फैलाते थे, अब तो ऐसा नहीं है.

उन्होंने कहा कि हम सबकी ताकत एकता में है, एकजुट होकर जब ताकत बनेंगे तो भारत मजबूत होगा, अगर जाति के नाम पर विभाजित होंगे तो दंगाई मजबूत होंगे, हमको विपक्ष की इस मंसूबे को सफल नहीं होने देना है, यही आज की सबसे बड़ी जरूरत है.

'मोदी वैक्सीन बताने वाले क्या माफी मागेंगे'

देश में आज 100 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जाने के रिकॉर्ड पर सीएम योगी ने कहा कि आज सौ करोड़ को मुफ्त वैक्सीन देने वाला दुनिया का एकमात्र देश भारत बना है. इसे मोदी वैक्सीन, बीजेपी वैक्सीन बताने वाले क्या माफी मांगेंगे? ये चाहते थे लोग मरें, धनजन की हानि हो, अराजकता फैले, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऐसा नहीं हो पाया.

Advertisement

राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि आज शारदीय नवरात्र, रामलीला का मंचन सफलतापूर्वक हो रहे हैं, ऐसा तब हो रहा है जब भाजपा की सरकार है, नहीं तो राम मंदिर के लिए आंदोलन करना पड़ता था. आज वो सपना भी साकार हो रहा है, क्या ये मंदिर निर्माण, कांग्रेस, सपा, बहन जी करतीं? इसलिए इनसे सावधान रहना होगा, अभी आपने देखा होगा एक देशद्रोही एक पार्टी के नेता से मिले थे, भारत के टुकड़े करने वाले से पार्टी के नेता मिले, आपने देखा होगा, कि उमर खालिद का परिवार यहां किस पार्टी के मंच पर आया था, किनके साथ बैठा था. हमें इन्हीं सब चीजों से सतर्क रहना होगा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के साथ आगामी दीपावली में वोकल फॉर लोकल को सार्थक करना होगा.

सीएम योगी ने लखनऊ में किया अतिथि गृह नैमिषारण्य का लोकार्पण 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में अति विशिष्ट अतिथि गृह नैमिषारण्य का लोकार्पण किया. बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार ने दिल्ली के यूपी भवन समेत कई सरकारी गेस्ट हाउस और भवनों का नाम बदलकर प्रदेश के स्थलों और नदियों के नाम पर रखने का फैसला किया था. उत्तर प्रदेश भवन, नई दिल्ली का नया नाम उत्तर प्रदेश भवन 'संगम', नई दिल्ली कर दिया गया है. इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि गृह, डालीबाग लखनऊ का नाम विशिष्ट अतिथि गृह यमुना, डालीबाग, लखनऊ किया गया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement