योगी सरकार के 4.5 साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले, मृत्युदर, पॉजिटिविटी दर दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा कम है, वहीं टीकाकरण और टेस्टिंग में यूपी सबसे आगे है. प्रदेश के कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अपनाए गए मॉडल की सरहाना आज दूसरे प्रदेशों और अन्य देशों में हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम वर्क के चलते कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को सुरक्षा का कवच दिया है. अब तक प्रदेश में नौ करोड़ से अधिक टीकाकरण किए जा चुके हैं, वहीं साढ़े सात करोड़ से अधिक कोरोना की जांच की जा चुकी हैं. यूपी के प्रत्येक जनपद को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस करने की नीति पर प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है. कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर तेजी से काबू पाते हुए प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं में तेजी से इजाफा किया है. 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज के साथ ही अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं का युद्धस्तर पर विस्तार किया जा रहा है.
'चिकित्सीय सुविधाओं को मिली रफ्तार'
कोरोना काल में प्रदेश में योगी सरकार ने चिकित्सीय सुविधाओं में तेजी से इजाफा करते हुए प्रदेशवासियों को ढेर सारी सौगातें दी हैं. कोरोना काल में 64,000 से अधिक कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की. प्रदेश के हर एक जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है.
इसे भी क्लिक करें --- योगी सरकार के मंत्री बोले- बीजेपी समंदर, डुबकी लगाओ और पवित्र हो जाओ
महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. प्रदेश में हमारी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया. आज मिशन शक्ति के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं की समस्यायों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है.
'वृहद मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत'
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की स्वर्णिम योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का सीधा लाभ महिलाओं और बेटियों को मिल रहा है.
योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश में पहली बार महिलाओं और बेटियों के लिए शुरू किए गए वृहद मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की गई है. पहले चरण में महिलाओं और बेटियों से जुड़े मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम, दूसरे चरण में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाने में पिंक बूथ का गठन और तीसरे चरण में हर गांव में पंचायत स्तर पर महिलाओं की सुनवाई के लिए कक्ष का निर्माण किया गया, जिसमें महिला बीट पुलिस अधिकारी उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रही हैं.
'1 करोड़ महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा'
महिलाओं को रोजगार देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं-बेटियों के उत्थान के लिए तेजी से कार्य किया है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया.