scorecardresearch
 

परिवारवाद के आरोपों की काट के लिए नरसिम्हा राव, केसरी के नाम गिनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा परिवारवाद और वंशवाद के आरोपों के हमले का जवाब उसी अंदाज में देने के लिए एक बुकलेट भी तैयार की है. ऐसे में कांग्रेस जनता को उदाहरण सहित यह बताने से भी नहीं चूकेगी कि वंशवाद कांग्रेस में नहीं बीजेपी में पनप रहा है. इसके अलावा पीवी नरसिंहा राव और सीताराम केसरी तक नाम गिनाएगी.

Advertisement
X
नरसिम्हा राव औैर सीताराम केसरी
नरसिम्हा राव औैर सीताराम केसरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वंशवाद पर BJP को कांग्रेस उसी भाषा में देगी जवाब
  • कांग्रेस के निशाने पर यूपी में सपा-बसपा और बीजेपी
  • गांधी-नेहरू परिवार के बाहर के अध्यक्षों का जिक्र

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सियासी रणभूमि में कांग्रेस आक्रमक तरीके से उतारने की तैयारी की है. कांग्रेस सूबे में बीजेपी, सपा और बसपा पर जवाबी हमले के लिए कांग्रेस अपने संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. साथ ही कांग्रेस ने विपक्षी दलों पर हमले के लिए चार बुकलेट भी तैयार की है. ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा परिवारवाद और वंशवाद के आरोपों के हमले का जवाब उसी अंदाज में देने के लिए एक बुकलेट भी तैयार की है. 

Advertisement

कांग्रेस यूपी में तैयार कर रही अपने योद्धा

कांग्रेस अपने खिलाफ बीजेपी के कथित दुष्प्रचार से आक्रामक तरीके से सामना करने की ही नहीं बल्कि जवाबी हमलावर होने की तैयारी में जुटी है. कांग्रेस ने यूपी में पहली 'किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश', दूसरी 'भारत और भारतीयता के खिलाफ आरएसएस-बीजेपी', तीसरी किताब कोरोना संकट पर है, 'जिम्मेदार कौन' और चौथी 'हम कांग्रेस के लोग-दुष्प्रचार और सच' नाम बुकलेट तैयार कराई है. 

कांग्रेस इन चारों बुकलेट का वितरण कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संगठन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच बांट रही है. 'किसने बिगाड़ा उत्तर प्रदेश' बुकलेट के जरिए सपा, बसपा और बीजेपी सरकार के खामियों को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं तो दूसरी किताब में आरएसएस और बीजेपी भारत और भारतीयता के खिलाफ बताया है. इसके अलावा 'हम कांग्रेस के लोग-दुष्प्रचार और सच' नाम बुकलेट की मदद से कांग्रेस परिवारवाद और वंशवाद को लेकर बीजेपी को कठघरे में खड़ा करेगी. 

Advertisement

नेहरू-गांधी परिवार से बाहर कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस बुकलेट के जरिए सिर्फ बीजेपी पर सवाल ही नहीं खड़ी कर रही है बल्कि सूबे लोगों को बताएगी कि उस पर लगाया जा रहा परिवारवाद का आरोप झूठा है. कांग्रेस में किताब में उन नामों को जिक्र किया है, जो नेहरू-गांधी परिवार से बाहर को अध्यक्ष बने हैं. साथ ही किताब में कांग्रेस जनता को उदाहरण सहित यह बताने से भी नहीं चूकेगी कि वंशवाद कांग्रेस में नहीं बीजेपी में पनप रहा है. 

आजादी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष रहे आचार्य जेबी कृपलानी, उच्छंगराय नवल शंकर ढेबर, पट्टाभि सीतारमैया, नीलम संजीव रेड्डी, पुरषोत्तम दास टंडन, के कामराज, जगजीवन राम, एस. निजलिंगप्पा, शंकरदयाल शर्मा, देवकांत बरुआ, पीवी नरसिम्हा राव और सीताराम केसरी नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के लोग थे. इन नामों को कांग्रेस ने बुकलेट में शामिल किया. 


वंशवाद पर बीजेपी को घेरेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने वंशवाद और परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी के घेरने की तैयारी की है. इसके लिए कांग्रेस ने बीजेपी के उन बड़े नेताओं की सूची बनाई है, जिनकी परिवार के सदस्य बीजेपी से विधायक, सांसद और केंद्र व राज्यों की बीजेपी सरकारों में मंत्री हैं. उदाहारण के तौर पर लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन योगी सरकार में मंत्री हैं तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह नोएडा से बीजेपी विधायक हैं और पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी हैं.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह पार्टी के सांसद और पौत्र संदीप सिंह योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी सांसद हैं और बेटा अशोक मौर्य ऊंचाहार से विधानसभा चुनाव प्रत्याशी रहा है. इसके अलावा बीजेपी ने यूपी के दूसरे कई बड़े नेताओं का जिक्र किया है, जिनके परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते हैं या फिर किसी पद पर है. 

वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन और उनकी पुत्री पूनम महाजन, गोपीनाथ मुंडे और उनकी पुत्री पंकजा मुंडे, वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह आदि के नाम शामिल हैं. 

कांग्रेस वंशवाद पर सवाल खड़े करने के साथ-साथ बीजेपी, सपा और बसपा सरकार को यूपी के हालत के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए भी बुकलेट जारी किया है. मायावती को दौलत की बेटी बताया है तो अखिलेश सरकार में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए यादववाद की  सरकार का खिताब दिया है. ऐसे ही बीजेपी की योगी सरकार को कई मुद्दों पर जिम्मेदार बताया है. 

वहीं, कांग्रेस ने विकास के मुद्दों पर अपनी उपलब्धियों के के साथ वह लोगों को यह भी बताएगी कि देश को शिक्षा, सूचना, भोजन का अधिकार कांग्रेस ने दिया और और मनरेगा के जरिये काम की गारंटी भी. इसके अलावा कोरोना के लिए मोदी और योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement