scorecardresearch
 

ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका गांधी, लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल

प्रियंका गांधी ललितपुर जा रही थीं. तभी उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना. कुलियों ने प्रियंका गांधी को अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया. साथ ही लॉकडाउन के वक्त स्टेशन बंद होने के चलते उनपर पड़े आर्थिक असर की जानकारी भी उन्होंने प्रियंका को दी.

Advertisement
X
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर प्रियंका ने कुलियों के एक समूह से मुलाकात की
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर प्रियंका ने कुलियों के एक समूह से मुलाकात की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका ललितपुर दौरे पर, यहां मृतक किसान के परिजनों से करेंगी मुलाकात
  • प्रियंका ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काफी सक्रिय हो गई हैं. वे अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान समाज के हर वर्ग से मुलाकात कर उनका हाल चाल जानने की कोशिश में लगी हैं. बाराबंकी में उन्होंने खेत पर महिला किसानों से मुलाकात की थी. अब लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर उन्होंने कुलियों के एक समूह से मुलाकात की. 

प्रियंका गांधी लखनऊ से ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना. कुलियों ने प्रियंका गांधी को अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया. साथ ही लॉकडाउन के वक्त स्टेशन बंद होने के चलते उनपर पड़े आर्थिक असर की जानकारी भी उन्होंने प्रियंका को दी. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हर संभव देने का भरोसा भी दिलाया.

ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं

प्रियंका गांधी ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. ललितपुर में वे मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगीं. इसके बाद वे मध्यप्रदेश के दतिया में पीताम्बरा मंदिर में दर्शन करने जाएंगी. दरअसल, ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. बुंदेलखंड में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोगों को दो- दो दिन तक लाइनों में लगना पड़ रहा है.

Advertisement

प्रियंका ने पहले भी साधा था निशाना

इससे पहले प्रियंका गांधी ने 23 अक्टूबर को ट्वीट कर किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट में दो खबरें शेयर की थीं. एक खबर लखीमपुर खीरी की थी, जहां किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही थी, ऐसे में उसने मंडी में अपने धान में आग लगा दी. 
 
उन्होंने इस दौरान ललितपुर का भी जिक्र किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ''खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई. यूपी की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.''

(इनपुट- मनीष सोनी)

 

Advertisement
Advertisement