Panchayat Aajtak Lucknow: यूपी के चुनावी माहौल के बीच 'पंचायत आजतक लखनऊ' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शामिल हुए. ईमानदारी के मुद्दे पर बात करते हुए आय से अधिक संपत्ति के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन पर एक केस दर्ज किया गया था. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. यह सब कांग्रेस ने कराया था. उन्होंने कहा कि जो रास्ता कांग्रेस का था, क्या भारतीय जनता पार्टी उसी रास्ते पर चल रही है.
कांग्रेस पार्टी को गले लगाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को गले लगाना मेरी गलती थी. एक बड़े मिशन को लेकर कांग्रेस के साथ गया था. कांग्रेस की तमाम बातें भुलाकर उन्होंने कांग्रेस को गले लगाया था.
'उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत लोग भाजपा से नाराज'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता इस बार साफ कर देगी. भाजपा ने किसानों से धोखा किया है. उनकी आय दोगुनी करने के नाम पर महज धोखा किया है. खाद, पानी, बीज सहित हर चीज महंगी हो गई है. उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए. हम विकास की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 80 प्रतिशत लोग भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं. भाजपा ने प्रदेश में अल्पसंख्यकों का अपमान किया है.
यह भी पढ़ें: Panchayat Aaj Tak: जो परिवार वाले हैं, वही परिवार वालों का दर्द समझ सकते हैं- अखिलेश यादव
'सरकार बनी तो एजुकेशन, हेल्थ व बिजली पर देंगे ध्यान'
अखिलेश यादव ने कहा कि हम प्रदेश में लैपटॉप वितरित करेंगे. प्रदेश में नए एक्सप्रेस वे बनाएंगे. हमने अस्पताल बनाए, सबसे बेहतरीन रिवर फ्रंट बनाए. समाजवादी पार्टी एजुकेशन सेक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली व्यवस्था सहित प्रदेश के सभी जरूरी मुद्दों पर काम करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया है.
'झूठे वादे कर चुनाव जीत गई थी भाजपा'
यह सवाल पूछने पर कि पिछली बार सपा चुनाव क्यों हारी. इस पर अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में जनता से झूठे वादे किए, जिन पर जनता ने भरोसा कर लिया था. भाजपा ने सरकार में आने के बाद लोगों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया. इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी लोगों के सामने एक विकल्प के रूप में सामने है.