scorecardresearch
 

Congress Manifesto UP Election: यूपी के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, बिजली बिल हाफ-किसानों का कर्ज माफ करने का वादा

Congress Manifesto UP Election: यूपी के लिए कांग्रेस का तीसरा और आखिरी घोषणापत्र जारी हो चुका है. इसे 'उन्नति विधान' नाम दिया गया है.

Advertisement
X
यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया तीसरा और आखिरी घोषणापत्र
यूपी के लिए कांग्रेस ने जारी किया तीसरा और आखिरी घोषणापत्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने अपना तीसरा घोषणापत्र जारी किया
  • इससे पहले कांग्रेस ने युवा विधान और शक्ति विधान जारी किया था

Congress Manifesto UP Election: उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र 'उन्नति विधान' जारी किया. यूपी के लिए यह कांग्रेस का तीसरा और आखिरी घोषणापत्र है. इसके पहले कांग्रेस ने युवाओं के लिए 'युवा विधान' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान' घोषणा पत्र जारी किया था. 'उन्नति विधान' जारी करते वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इसमें किसानों के कर्ज माफ और बिजली बिल हाफ करने की बात है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें यूपी की जनता से जो भी सुझाव मिले हैं उनको घोषणा पत्र में शामिल करने की कोशिश हुई है. वह बोलीं कि कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर नहीं डाले हैं. उन्होंने बताया कि  शक्ति विधान और भर्ती विधान के बाद यह कांग्रेस का उन्नति विधान है.

BJP UP Election Manifesto: बिजली, गैस सिलेंडर और स्कूटी... बीजेपी ने क्या-क्या मुफ्त देने का किया वादा?

कांग्रेस के 'उन्नति विधान' के बड़े वादे

- 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ
- 2500 में गेंहू, धान और 400 में गन्ना खरीदा जाएगा
- बिजली बिल हाफ करेंगे, कोरोना काल में बकाया जो होगा उसे साफ करेंगे
- कोरोना काल में प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपए देंगे
- 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, इनमें 12 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा
- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
- कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
- आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
- गऊधन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा
- मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे
- ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
- स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे
- शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
- एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा
- कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
- पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
- दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन
- मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे

Advertisement
Advertisement