कांग्रेस यूपी में करेगी 32,240 किलोमीटर की 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा', 14 नवंबर से आगाज
UP Congress News: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP election 2022) अगले साल होने वाले हैं, इस चुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ अपना चुनावी अभियान 14 नवंबर से शुरू करने जा रही है. इस यात्रा को 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा' नाम दिया गया है.
X
कांग्रेस पदयात्रा और नुक्कड़ सभाओं के जरिये 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा' शुरू कर रही है
- लखनऊ,
- 10 नवंबर 2021,
- (अपडेटेड 10 नवंबर 2021, 11:27 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- यूपी कांग्रेस की बीजेपी के खिलाफ रणनीति
- गांव-गांव जाकर करेगी लोगों से बात
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly election 2022) से पहले कांग्रेस (Congress) पदयात्रा और नुक्कड़ सभाओं के जरिये 'महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा' शुरू कर रही है जो 32,240 किलोमीटर की होगी.
ये यात्रा 14 नवंबर से पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुरू होगी और 24 नवंबर तक सभी 403 विधानसभाओं में ये यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 'भाजपा हटाओ महंगाई भगाओ' के नारे के साथ पदयात्रा निकाली जाएगी.
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, प्रत्येक दिन लगभग 10 किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान महंगाई की समस्या पर आम नागरिकों से चर्चा भी की जाएगी. उनके घर-घर कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र का वितरण होगा. रास्ते में पड़ने वाले बाजारों और प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक भी किए जाएंगे. गांव में बैठक होंगी.
क्या होगा इस यात्रा में खास?
- प्रत्येक विधानसभा में 80 किलोमीटर की पदयात्रा होगी जो न्यूनतम 60 ग्राम सभाओं/वार्डों से होकर निकलेगी.
- प्रत्येक विधानसभा में कुल 8 नुक्कड़ सभाएं होंगी.
- पूरे प्रदेश में 32,240 किलोमीटर की पदयात्रा होगी.
- प्रदेश भर में 24,180 ग्राम स्तरीय बैठक होंगी.
- कुल 5000 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा.