scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी के UP ड्रीम का क्या होगा? 40% टिकट देने का किया था वादा, नहीं मिल रहीं महिला उम्मीदवार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में 40 फीसदी टिकट महिलाओं का देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक कांग्रेस के पास जितने आवेदन आए हैं, उसमें महिलाओं की संख्या काफी कम है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी ने यूपी में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. (फाइल फोटो-PTI)
प्रियंका गांधी ने यूपी में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस की टिकट के लिए महिलाओं की संख्या कम
  • लखनऊ में 110 आवेदकों में सिर्फ 18 महिलाएं

UP Election News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने वाली कांग्रेस को महिलाएं ही नहीं मिल रहीं हैं. यूपी चुनाव में टिकट के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के पास जो आवेदन आए हैं, उसमें महिलाएं गिनी-चुनी ही हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के सामने महिलाओं को विधानसभा में टिकट देने में मशक्कत करनी पड़ रही है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यूपी में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया था. उन्होंने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारा भी दिया है. 

इसके बाद कांग्रेस ने अपने सभी आवेदकों को 15 नवंबर तक आवेदन करने को कहा था. कांग्रेस ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की बात कहकर भी आवेदन लेना शुरू किया था. आवेदन के लिए 11 हजार रुपये की डीडी भी जमा कराई गई है. 

ये भी पढ़ें-- यूपी की राजनीति में ऐसी है महिलाओं की भागीदारी, प्रियंका के ‘वादे’ से बदलेगी स्थिति?

हालांकि, डेडलाइन खत्म होने के बाद जब स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों की स्क्रूटनी शुरू हुई तो पाया कि इसमें महिला आवेदकों की संख्या काफी कम है. लखनऊ सीट पर ही 110 आवेदक आए, जिसमें से मात्र 18 ही महिलाएं हैं. इसी तरह लखनऊ मध्य में 15 दावेदारों में से 7 महिलाएं हैं. मोहनलालगंज में 7 में से 3 महिलाएं, पूर्वी में 11 में से 3 महिलाएं, कैंट में 9 में से 2 महिलाएं और नार्थ में 9 में से 2 महिलाएं हैं. 

Advertisement

लखनऊ में 7 जिलों के आवेदकों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसमें पुरुषों की संख्या काफी ज्यादा रही. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में 1700 से ज्यादा फॉर्म आए हैं. ऐसे में अगर किसी जगह महिला आवेदक नहीं हैं तो महिला उम्मीदवार को ढूंढना बड़ी चुनौती बनी हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement