
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की है. बुधवार देर शाम जारी इस लिस्ट में लखनऊ पूर्व से कांग्रेस ने प्रत्याशी को बदल दिया गया है. कांग्रेस ने इस सीट से पंकज तिवारी का टिकट काटकर एलयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, रायबरेली सीट से पार्टी ने डॉ. मनीषा चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है.
प्रत्याशियों की इस सूची में कांग्रेस ने कुरसी विधानसभा सीट से जमील अहमद का टिकट काटकर उर्मिला पटेल पर विश्वास जताया है. वहीं, बाराबांकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद पर दांव लगाया है. भींगा सीट से भी वंदना शर्मा को हटाकर गजाला चौधरी को पार्टी का टिकट दिया है.
इसके अलावा, पार्टी ने खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र पर भी बदलाव करते हुए सबीहा खातून का टिकट काटा है और डॉ. अमरेंद्र भूषण को उम्मीदवार बनाया है. साथ ही पिपराइच सीट से मेनिका पांडेय की जगह सुमन चौहान पर मुहर लगाई है. वहीं, मऊ सीट से मानवेंद्र बहादुर सिंह के स्थान पर माधवेंद्र सिंह को पार्टी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
आज जारी हुई इस लिस्ट में कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जो कि यूपी में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में चुनाव लड़ेंगे.
यूपी में 10 तरीख को पहले चरण की वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवें चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगी.
ये भी पढ़ें