scorecardresearch
 

UP: पत्नियों का टिकट कटा, संजय सिंह और दयाशंकर को मौका, बड़बोले सुरेंद्र सिंह का भी नाम नहीं

दयाशंकर को बलिया से टिकट दिया गया है. दयाशंकर सिंह की पत्नी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का सरोजिनीनगर से टिकट काट दिया गया था. ऐसे में अब दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है. अमेठी के राजा कहे जाने वाले संजय सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह इस सीट से विधायक थीं, लेकिन इस बार गरिमा सिंह का टिकट काटकर संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement
X
बीजेपी ने संजय सिंह को अमेठी और दयाशंकर सिंह को बलिया से दिया टिकट.
बीजेपी ने संजय सिंह को अमेठी और दयाशंकर सिंह को बलिया से दिया टिकट.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने रविवार को 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
  • अमेठी में गरिमा सिंह की जगह संजय सिंह को टिकट

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 45 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी. खास बात ये है कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा दयाशंकर सिंह की है. दयाशंकर को बलिया से टिकट दिया गया है. दयाशंकर सिंह की पत्नी और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का सरोजिनीनगर से टिकट काट दिया गया था. ऐसे में अब दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया है.

Advertisement

वहीं, अमेठी के राजा संजय सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. इससे पहले संजय सिंह की पत्नी गरिमा सिंह इस सीट से विधायक थीं, लेकिन इस बार गरिमा सिंह का टिकट काटकर संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. 

बड़बोले नेताओं के कटे टिकट

बलिया के बेरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह जो कि अपने बड़बोले बयानों के लिए चर्चा में रहते थे, उनकी जगह इस बार आनंद स्वरूप शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि, चर्चा है कि सुरेंद्र सिंह निर्दलीय नामांकन कर सकते हैं. वे 8 फरवरी को अपनी सीट बैरिया से ही निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं. 

बीजेपी ने लंभुआ से अपने एक और विधायक देवमणि द्विवेदी का भी टिकट काट दिया है. देवमणि द्ववेदी भी सरकार के खिलाफ अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपनी बात लिखते रहें हैं. खासकर कोरोना के दौर में उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. 
 
इस लिस्ट में बाराबंकी से राम कुमारी मौर्य, अमेठी से संजय सिंह, सगड़ी से वंदना सिंह, मोहम्मदाबाद से अलका राय, गाजीपुर से राज्य संगीता बलवंत बिंद को टिकट मिला है. कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर BJP में शामिल होने वाले मनीष जायसवाल को पार्टी ने पडरौना से टिकट दिया है.

Advertisement

यूपी में 7 चरणों में मतदान

यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में मतदान होना है. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा, 20 फरवरी को तीसरा, 23 फरवरी को चौथा, 27 फरवरी को 5वां, 3 मार्च को 6वां चरण होगा. आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 


 

Advertisement
Advertisement