scorecardresearch
 

UP Election: 'BJP दोबारा सत्ता में आई तो होली-दिवाली पर मुफ्त LPG सिलेंडर', गोंडा में राजनाथ सिंह बोले

राजनाथ सिंह गोंडा के करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फोटो- ट्विटर)
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समाजवादी पार्टी कहती है कि दंगे की चोट पर सरकार बनाएगी: राजनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोट अपील के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर यूपी में भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो बीजेपी सरकार हर साल होली और दिवाली के मौके पर मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर देगी. राजनाथ सिंह गोंडा के कर्नलगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

गोंडा पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि असली समाजवादी वह होता है जो जनता को भय और भूख से मुक्ति दिलाए और अगर कोई असली समाजवादी है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं. यह (विपक्ष की पार्टियां) कब के समाजवादी हो गए इनको समाजवाद छू तक नहीं पाया है. हम कहते हैं कि डंके की चोट पर सरकार बनाएंगे जबकि समाजवादी पार्टी कहती है कि वह दंगे के चोट पर सरकार बनाएगी. 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास 83 योगासन कर रहा है. एक योगासन विपक्ष के लिए छोड़ रहा हूं और वह यह है कि विपक्ष शीर्षासन कर रहा है. राजनाथ सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो होली और दिवाली में 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. हम जो कहते हैं, वह करते हैं. हम जनता की आंखों में धूल नहीं झोंकते.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने के बाद जो कहा है वो किया है. केंद्र में सरकार बनी तो आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. पहले लोग इसी को लेकर भाजपा पर सवाल उठाते थे. भाषण में उन्होंने कांग्रेस के गलत फैसलों की याद दिलाते हुए कहा कि सक्तकाम घाटी को पाकिस्तान ने जब चीन के हवाले किया था तब नेहरू की सरकार थी. काराकोरम मार्ग जो पाकिस्तान व चीन की सहमति से बनी थी, तब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी.जब पीएम मनमोहन सिंह थे, तब चीन और पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर बना, तब उस वक़्त भी मोदी प्रधानमंत्री नही थे, इसलिए गलतबयानी नहीं की जानी चाहिए.

आज जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के परसपुर में मंच पर बोलने खड़े हुए तो थोड़ी देर बाद ही कुछ लोग सेना भर्ती की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे, जिस पर राजनाथ सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि की जाएगी... की जाएगी... बाद में उनके आश्वासन पर युवक शांत हुए. भाषण की समाप्ति पर राजनाथ सिंह जब सब से इजाजत लेने लगे तो उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करने वाले उन युवकों से भी पूछा कि हम यहां से चिंता मुक्त होकर जाएं न? जब सभी की तरफ से आश्वासन मिला तो उन्होंने भारत माता की जय बोला और सभा समाप्त हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement