scorecardresearch
 

AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की पलटी कार, गोरखपुर से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे दिल्ली

UP Elections 2022 में चुनाव प्रचार करने गए आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके समर्थक गुरुवार रात सड़क हादसे में घायल हो गए.

Advertisement
X
सड़क हादसे में घायल AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी.
सड़क हादसे में घायल AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
  • विधायक के साथ 5 समर्थक भी हुए जख्मी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे दिल्ली मॉडल टाउन के AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की कार पलट गई. हादसे में विधायक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि 5 समर्थक मामूली चोटिल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल विधायक को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी यूपी के संतकबीरनगर (मेहदावल) के रहने वाले हैं. गोरखपुर में चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार देर रात वह दिल्ली लौट रहे थे कि आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटामुजावर थाना इलाके में कार का पहिया अचानक निकल गया और ड्राइवर कुछ समझ पाता कि इससे पहले गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकाला और पुलिस को सूचित कर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ. डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. 


 

Advertisement
Advertisement