Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को लखनऊ में आज तक की 'चुनावी महाबैठक' हुई. इस कार्यक्रम के 'फिर खिलेगा कमल!' सेशन में सूबे के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच स्कूल खोले जाने के प्लान के बारे में बताया.
यूपी में 16 अगस्त से स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, "जब कोरोना की स्थिति यहां काफी हद तक नियंत्रण में आ गई तो 9वीं से 12वीं और डिग्री कॉलेज को खोलने का हमने फैसला लिया." उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में जहां कहीं भी स्कूल खुले हैं, उनमें सबसे सुरक्षित यूपी के स्कूल हैं.
ये भी पढ़ें-- पंचायत आज तक 2021:अखिलेश की साइकिल यात्रा पर बोले दिनेश शर्मा-अच्छा है बीएमडब्लयू वाले थोड़ा हांफें!
उन्होंने कहा, "कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हमने एक बार में 50% छात्रों को ही एक बार में बुलाया है. 50% छात्र सुबह 8 से 12 बजे आएंगे और बाकी छात्र 12:30 से 4:30 तक आएंगे. बच्चों की उपस्थिति को अनिवार्य नहीं किया है."
उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं. सभी स्कूलों में मास्क, सैनेटाइजर और दूरी का ख्याल रखने के आदेश दे दिए गए हैं. अगर फिर भी लगता है कि बच्चे सुरक्षित नहीं हैं तो उनकी चिंता यूपी सरकार करेगी.