scorecardresearch
 

Corona in India: कोरोना का साया, कांग्रेस ने रद्द कीं रैलियां, मैराथन से भी किया किनारा

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि जिस तरह का माहौल बनता जा रहा है, हमें चुनावी रणनीति में बदलाव करना होगा. इसे देखते हुए हमें अब ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना होगा. डिजिटल रैली, फेसबुक लाइव जैसे अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा. 

Advertisement
X
फोटो- प्रियंका गांधी ने हाल ही में फिरोजाबाद में शक्ति संवाद में हिस्सा लिया था
फोटो- प्रियंका गांधी ने हाल ही में फिरोजाबाद में शक्ति संवाद में हिस्सा लिया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना को देखते हुए कांग्रेस ने चुनावी रणनीति बदली
  • पार्टी का जोर डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर होगा

देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस ने बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है. साथ ही पार्टी का जोर डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर होगा. इसके साथ ही छोटी जनसभाओं के साथ साथ वर्चुअल रैलियां आयोजित की जाएंगी. उधर, कांग्रेस ने वाराणसी में होने वाली मैराथन को रद्द कर दिया है. 

Advertisement

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के अपने कैंपेन में फेर बदल किया है. कांग्रेस छोटी जनसभाओं के साथ virtual rallies करेगी. इतना ही नहीं पार्टी ने सोशल मीडिया और डिजिटल कैंपेन के लिए भी नई रणनीति तैयार की है. 

कांग्रेस ने मैराथन रद्द कीं

कांग्रेस कोरोना के चलते लड़की हूं, लड़ सकती हूं मैराथन को रद्द कर दिया. नोएडा, वाराणसी समेत तमाम जिलों में 7-8 मैराथन होनी थीं. 

सोशल मीडिया पर होगा फोकस

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि जिस तरह का माहौल बनता जा रहा है, हमें चुनावी रणनीति में बदलाव करना होगा. इसे देखते हुए हमें अब ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना होगा. डिजिटल रैली, फेसबुक लाइव जैसे अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि डिजिटल रैली एक न्यू नॉर्मल है. इसके अलावा हम फेसबुक लाइव के सेशन करेंगे. यू ट्यूब और इंस्टा का इस्तेमाल करेंगे. रोहन गुप्ता ने बताया कि सभी राष्ट्रीय नेताओं की रैली  भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही करेंगे. हमारे पास डिजिटल रैली कि टैंपलेट तैयार हैं. कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमको भी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. 

बैठक में हाल ही में हुई थी चर्चा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हाल ही में एक बैठक हुई थी, इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. इस बैठक में चर्चा हुई है कि कोरोना के चलते प्रदेश में कैसे चुनाव प्रचार किया जाए. बैठक में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सुझाव दिए हैं कि छोटी रैलियां कराई जाएं. जिन्हें मैनेज किया जा सके. इसके अलावा वर्चुअली रैली कराईं जाएं. सावधानी के साथ रैलियां की जाएं. 

कांग्रेस पार्टी बैठक में छोटी रैलियों और वर्चुअलर प्रचार के पक्ष में नजर आई है. उधर, रोहन गुप्ता ने कहा, प्रियंका गांधी ने सुझाव दिया है कि हम बड़े प्रोग्राम न करें. जो हमारी जिम्मेदारी है, हम निभाएं. अपना संदेश लोगों तक पहुंचाना है. कांग्रेस का कहना है कि अभी चुनाव आयोग की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement