India Today Axis Exit Poll 2022 Live: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुए हैं, जबकि पंजाब (117 सीट), गोवा (40 सीट), उत्तराखंड (70 सीट) में एक चरण में वोट डाले गए थे. वहीं, मणिपुर की 60 सीटों पर दो फेज में चुनाव हुए. असल चुनाव नतीजे क्या रहते हैं, ये तो 10 मार्च की तारीख ही बताएगी. वैसे आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी फिर यूपी में दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रही है.
Aajtak-Axis My India का Exit Poll आ चुका है. यूपी में बीजेपी गठबंधन दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रही है. बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुजन समाज पार्टी महज 3 से 9 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जा सकती हैं.
यूपी के 7वें चरण के चुनाव में बीजेपी को 36 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा के खाते में 18 सीटें जाने का अनुमान है.
यूपी के छठे चरण के चुनाव में बीजेपी को 43 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 11 सीटें जाने का अनुमान है. कांग्रेस भी इस चरण में एक सीट जीत सकती है. बीएसपी तीन सीट पर लीड कर सकती है.
UP चुनाव के 5वें चरण में बीजेपी को 44 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि 14 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती हैं.
यूपी के चौथे चरण में BJP को 49 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि उसके खाते में 55 सीटें जाती नजर आ रही हैं. वहीं, सपा को तीन सीटें ही मिलने का अनुमान है. बीएसपी भी एक सीट जीत सकती है.
यूपी के तीसरे चरण में भी BJP का जलवा कायम है. बीजेपी को 48 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा के खाते में महज 11 सीटें जाते दिखाई दे रही हैं.
यूपी के दूसरे चरण के चुनाव में बीजेपी को 42 फीसदी वोट और 32 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सपा को 22 सीटें ही मिल रही हैं. वहीं, बीएसपी को एक सीट मिल सकती है.
यूपी के पहले चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि सपा गठबंधन को 34 फीसदी ही वोट मिलने का अनुमान है. कयास लगाए जा रहे थे कि किसान आंदोलन का नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है, लेकिन एग्जिट पोल में तस्वीर कुछ और ही सामने आ रही है. पहले चरण में बीजेपी को 49 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी को भी एक सीट मिल सकती है.
पंजाब चुनाव को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी ही बढ़त में है. यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
ABP C Voter Exit Poll के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन बहुमत से दूर रहने का अनुमान है.
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 22-28
अकाली दल + 20-26
AAP- 51-61
BJP + 7-13
अन्य - 1-5
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 40 पर्सेंट वोट मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 20 से 30 सीटें जा सकती हैं.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस भी पीछे नहीं है. 32 फीसदी वोट कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है. 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 15 से 20 सीटें जीत सकती है.
गोवा में BJP को 14-18 सीट का अनुमान, कांग्रेस को 15-20 सीट का अनुमान #IndiaTodayAxisExitPoll #GoaElections2022@chitraaum @shubhankrmishra pic.twitter.com/VAcrMDUeyy
— AajTak (@aajtak) March 7, 2022
रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है. BSP को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं. इधर, सीएनएन न्यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है.
ABP-सी वोटर एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यहां कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी के खाते में 26 से 32 सीटें जा सकती हैं. AAP का भी यहां खाता खुल सकता है. AAP के दो सीट जीतने का अनुमान है.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का दबदबा दिख रहा है.
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में पंजाब में कांग्रेस का वोट पर्सेंटज 28 फीसदी है. वहीं, बीजेपी को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अकाली दल को 19 फीसदी वोट मिलने अनुमान है. पंजाब में सबसे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी को मिलने के अनुमान है. AAP को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के खाते में 76-90 सीटें आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस 19 से 31 सीटों के बीच सिमट सकती है.
पंजाब में परिवर्तन लहर एक बड़ा कारण थी : @PradeepGuptaAMI। @raghav_chadha ने कहा, दिल्ली के tried and tested मॉडल पर पंजाब के लोगों ने भी मुहर लगाई #IndiaTodayAxisExitPoll #PunjabPolls@anjanaomkashyap @chitraaum pic.twitter.com/34A15wX8we
— AajTak (@aajtak) March 7, 2022
पंजाब में विधानसभा के चुनाव 20 फरवरी को हुए थे. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी औऱ पंजाब लोक कांग्रेस समेत सभी पार्टियां जीत के दावे कर रही हैं. लेकिन जनता का भरोसा कौन जीत पाता है ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा. हालांकि थोड़ी देर में Exit Poll में तस्वीर साफ हो जाएगी कि सूबे की सत्ता किसके खाते में आएगी.
मणिपुर में पांच साल पहले बीजेपी ने 21 सीटें हासिल की थीं और एनपीपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) सहित विभिन्न दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद पहली बार राज्य में सत्ता में आई थी. इस बार तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रखे हैं. वहीं, कांग्रेस ने 2017 तक लगातार 15 सालों तक राज्य पर शासन किया, वो चार वाम दलों और जनता दल-सेक्युलर के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी थी. राज्य में दो चरणों में चुनाव हो चुके हैं और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. पिछली बार बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को अपने साथ मिला लिया था और इस बार भी एक-दूसरे के विधायकों पर नजर है. ऐसे में देखना है कि मणिपुर में क्या चुनाव नतीजे रहते हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे दस मार्च को ईवीएम से निकलेंगे, लेकिन सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शोर शुरू हो गया है. राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपनी सरकार बनाने की कसरत में जुट गए हैं. इस बीच नेताओं की ओर से बयान आने भी शुरू हो गए हैं तो वहीं निर्दलीयों और छोटे दलों पर सबकी नजरें हैं.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हुए हैं, पहले चरण की वोटिंग जहां पश्चिमी यूपी में 10 फरवरी को हुई थी वहीं 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी गठबंधन, सपा गठबंधन, बसपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अपना दल (एस) हैं तो सपा के साथ आरएलडी, महान दल, सुभासपा, अपना दल (के) का गठबंधन है. ऐसे में सभी दल सूबे में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
पांच राज्यों (यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर) संपन्न हुए चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. थोड़ी देर में एग्जिट पोल (EXIT POLL) का अनुमान सामने आने लगेगा. आजतक एक्सिस माय इंडिया के साथ मिलकर एग्जिट पोल पेश करेगा, जिससे नतीजों की तस्वीर जरूर साफ हो जाएगी.
गोवा पर सभी की नजर लगी हुई है, क्योंकि यह राज्य जोड़तोड़ की सियासत के लिए जाना जाता है. 40 सीटों वाले गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन AAP, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना और एमजीपी ने जिस तरह से चुनाव लड़ा है, वैसे में गोवा के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी, लेकिन तब भी सरकार बीजेपी ने बना ली थी.
बता दें कि 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने गोवा में 40 में से 17 सीटें जीती थीं और कांग्रेस का गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ अनौपचारिक गठबंधन भी था, जिसने 3 सीटें जीतीं. इसके बाद भी बीजेपी 13 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब रही थी. ऐसे में देखना है कि इस बार अगर किसी दल को बहुमत नहीं आता है तो ऐसे में जोड़तोड़ की सियासत तेज हो सकती है, जिसके लिए राजनीतिक हलचल है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% मतदान हुआ है.
54.18% voters turnout recorded till 5 pm in the seventh and final phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/8m4bXl3auD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुई हैं, जबकि पंजाब (117 सीट), गोवा (40 सीट), उत्तराखंड (70 सीट) में एक चरण में चुनाव हुए थे. वहीं, मणिपुर की 60 सीटों पर दो फेज में चुनाव हुए हैं.
उत्तर प्रदेश चुनाव पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता जिस तरह से चुनाव में मतदान कर रही है और भाजपा के नेताओं को आइना दिखा रही है उससे साफ है कि सपा की सरकार आ रही है. भाजपा के नेताओं में परेशानी और चिंता से साबित होता है कि वहां (उत्तर प्रदेश में) समाजवादी पार्टी जीत रही है. बता दें कि आज यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग चल रही है.
उत्तराखंड में इस बार 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 626 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया है. इनमें से 17% यानी 107 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 23 दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी के 13, आप के 15, बीएसपी के 10 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर कुल 4442 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 4406 सीटों का विश्लेषण किया है. इन 4406 उम्मीदवारों में से करीब 26% यानी 1142 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
यूपी में 7वें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. एक बजे तक 35.51% वोटिंग हुई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. जनता ने किसे कितने वोट दिए हैं इसका असली एग्जिट पोल 10 मार्च को सामने आएगा.
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को जयपुर पहुंची. इस दौरान चुनाव नतीजों को लेकर उन्होंने कहा, जनता ने सोच समझ के वोट दिया होगा. जनता सही निर्णय लेगी. चुनाव के नतीजे आने दीजिए फिर देखते हैं क्या परिस्थितियां बनती हैं.
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, यह बैठक चुनाव नतीजों को लेकर नहीं थी. मैंने गृहमंत्री के साथ सामान्य चर्चा की. नतीजे आने के बाद विस्तार से चर्चा होगी. मैंने पंजाब के मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि पंजाब में कौन जीत रहा है. इस पर उन्होंने कहा, मैं पंडित नहीं हूं. मैं इसे लेकर भविष्यवाणी नहीं कर सकता. मेरी पार्टी ने अच्छा किया है. बीजेपी ने भी चुनाव में अच्छा किया है. देखते हैं कि क्या होता है?
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने दावा किया है कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बलिया में बीजेपी और बसपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी. हम वाराणसी की 8 में से 5 सीटें जीतेंगे. वहीं, चंदौली में 4 में 3 सीटें जीतेंगे. जौनपुर में 9 में से 7 सीटें जीतेंगे. हम पूर्वांचल में 45-47 सीटें जीतेंगे.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सभी ने अच्छा काम किया. हम वोटों की गिनती के पहले बैठक करने जा रहे हैं. इसमें सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में रहेंगे, ताकि मतगणना आसानी से हो सके. हमें पूरा विश्वास है कि हम फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 10 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 24 फरवरी, 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च, 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले गए. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी ने 312, सपा ने 47, बसपा ने 19, अपना दल ने 9, कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 3 सीटों पर निर्दलीय और 6 सीटों पर अन्य पार्टियों ने जीत हासिल की थी.
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. यहां 70 विधानसभा सीटें हैं. उत्तराखंड में अभी बीजेपी की सरकार हैं. लेकिन उत्तराखंड में हर 5 साल में सरकार बदलती रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए सत्ता को बरकरार रखना डबल चुनौती है. हालांकि, Aaj tak Exit Poll से साफ हो जाएगा कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी.
कैसे थे 2017 के नतीजे?
उत्तराखंड में बीजेपी ने 2017 में 70 में से 57 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 2 सीटें निर्दलीय के खातों में गई थीं. इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है.
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था. यहां नतीजे 10 मार्च को ही अन्य राज्यों के साथ आएंगे. 117 सीटों वाले पंजाब में इस बार काफी कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल के अलावा बीजेपी, आम आदमी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और किसानों के राजनीतिक संगठन ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है.
कैसे थे 2017 के नतीजे?
2017 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी थी. कांग्रेस ने चुनाव में 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, आप ने 20, अकाली दल ने 15, बीजेपी ने 3 और एलआईपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी.
गोवा में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन एग्जिट पोल आज शाम को आएंगे. 40 सीटों वाले गोवा में अभी बीजेपी की सरकार है. लेकिन यहां इस बार मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं. इसके अलावा शिवसेना और टीएमसी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
कैसे थे 2017 के नतीजे?
गोवा में बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं, कांग्रेस ने 17, एमएजी ने 3, जीएफपी ने 3, निर्दलीय 3 और एक सीट पर अन्य ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी थी. लेकिन बीजेपी ने यहां सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
मणिपुर: मणिपुर में दो चरणों 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ. यहां 60 विधानसभा सीटें हैं. अभी मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. मणिपुर में आज एग्जिट पोल में साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.
कैसे थे 2017 के नतीजे?
मणिपुर में 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं. लेकिन बीजेपी ने निर्दलीयों और कांग्रेस के बागियों के दम पर सरकार बना ली थी. इस चुनाव में एनपीएफ ने 4, एनपीईपी ने 4, टीएमसी ने 1, निर्दलीय ने 1 सीट हासिल की थी.
मतदान होने से पहले कहीं भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता. इसपर चुनाव आयोग बैन लगा देता है. इस बार भी 10 फरवरी से 7 मार्च 6 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन है. इस दौरान प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चला सकता. जो भी इस नियम का पालन नहीं करता, उसे दो साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.