Assembly Election 2022 Voting News: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग भी समाप्त हो चुकी है और सभी दल अब आने वाले चरणों के प्रचार में लग गए हैं. हर दिग्गज रैली कर रहा है और अपनी जीत के बड़े दावे कर रहा है. अब 23 फरवरी को यूपी में अगले चरण का मतदान होने वाला है.
लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. मोदी जी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए. वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि चुनावी नतीजों के बाद बनी परिस्थितियों के आधार पर ही उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 30 सालों बाद कांग्रेस 400 सीटों पर लड़ रही है. हमारा संगठन और हमारी उर्जा बहुत सालों बाद जनता से जुड़ने लगी है. कांग्रेस नेत्री का कहना है कि जनता की समस्याएं उठाने न समाजवादी आए और न बसपा आई, जब-जब अत्याचार हुआ, तो कांग्रेस के ही कार्यकर्ता ही पीड़ितों के कंधे से कंधा लगाकर आवाज उठाने आए. वहीं, हिजाब मामले को लेकर प्रियंका ने कहा कि जनता की और भी समस्याएं हैं, इसलिए हम दूसरी बातों की क्यों चर्चा करें.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा. प्रियंका ने पूछा, पिछले 5 वर्षों में भाजपा सरकार ने क्या लाभ दिया है? वे धर्म, पाकिस्तान और आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के आतंक के बारे में बात नहीं करेंगे. लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे हमारे दिमाग को धर्म और पाकिस्तान की ओर मोड़ते हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ अमेठी में अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, बाबा मुख्यमंत्री का काम था उद्घाटन का उद्घाटन करना, शिलान्यास का शिलान्यास करना. रंग बदलना-शहरों का नाम बदलना. इस बार एक अंग्रेजी अखबार ने इनका ही नाम बदल दिया है. 'बुलडोजर बाबा' नाम रख दिया है. अखिलेश यादव ने कहा, बाबा मुख्यमंत्री कहते थे कि गर्मी निकाल देंगे. लेकिन जैसे-जैसे मतदान हुआ भाजपा के लोग ठंडे हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी की करहल सीट से भाजपा के उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की है. एस पी सिंह बघेल ने करीब 60 से अधिक पोलिंग बूथों पर बूथ कैप्चरिंग की चुनाव आयोग से शिकायत की है. बघेल ने कहा, इनमें से एक आदमी EVM के सामने खड़े होकर अपने सामने कई महिलाओं से कई घंटों से मतदान करवा रहा है.
उत्तर प्रदेश के सियारी ऱण में सीतापुर पहुंचे अमित शाह ने समाजवादी पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा. अमित शाह ने कहा, मैं चश्मा पहन रहा हूं, स्पष्ट रूप से देख सकता हूं, अखिलेश बाबू भी धर्म और जाति के चश्मे पहनते हैं. अमित शाह ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में चुनाव के तीन फेज समाप्त हो गए हैं, चौथा फेज 23 फरवरी को है. पहले तीन फेज के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस पार्टी दिखाई नहीं पड़ रही है.'' वहीं तीन चरणों के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी के खिलाफ जनता में करंट है. अखिलेश यादव ने रायबरेली की सभा में कहा कि चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी 2 शतक लगा देगी.
अमित शाह ने कहा, ''विपक्ष के नेता आपके पास आएंगे. जाति की, धर्म की, अगड़े की, पिछड़े की बात करेंगे. लेकिन आपको इन सबसे ऊपर उठकर, मन में भारत माता की तस्वीर को याद करके, कमल के निशान पर वोट करना है.'' उन्होंने कहा, अखिलश ऐसे गेंदबाज है जो रोज फुल टॉस बॉल डालते है. इनके बॉल पर आप लोग चौका लगा दीजिए.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, इस चुनाव में सीतापुर वालों के सामने 2 रास्ते हैं. एक रास्ते पर घोटाले के गड्ढे हैं, परिवारवाद का स्पीड ब्रेकर है, माफियाओं का वसूली करने का टोल टैक्स और उस रास्ते पर गरीबों पिछड़ों की नो-एंट्री है. दूसरा रास्ता गरीब कल्याण और सबका साथ-सबका विकास का रास्ता है. सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश आतंकवाद और दंगा का केंद्र माना जाता था.सपा-बसपा को सिर्फ अपनी जाति दिखाई पड़ती थी. केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी की सबका साथ, सबका विकास की राजनीति ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है.
आज पीलीभीत में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की. वह बोले कि एक ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फीजूल बाते हैं और तो दूसरी ओर सपा है, जब अखिलेश बाबू सत्ता में आए थे तब संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका हुआ था और उन्होंने अपने घोषणा पत्र में हमले में शामिल लोगों को छुड़वाने का वादा किया था.
AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ में रैली कर रहे हैं. वहां केजरीवाल ने बोला कि BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला. मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है. मोदी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए. वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है.
ABG Shipyard घोटाले में प्रमुख आरोपी ऋषि अग्रवाल आज जांच के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हैं. वह ABG Shipyard के पूर्व चेयरमैन और एमडी हैं. ABG Shipyard पर 22,842 करोड़ का बैंक फ्रॉड करने का आरोप है.
आंध्र प्रदेश के मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का निधन हो गया है. वह पूर्व सांसद राजमोहन रेड्डी के बेटे थे. मेकापति गौतम रेड्डी पहली बार साल 2014 में विधायक बने थे.
उत्तर प्रदेश में बाकी बचे चरणों में शिवपाल सिंह यादव सपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. निर्वाचन आयोग से पास हुई लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम स्टार प्रचारकों में भेजा गया. समाजवादी पार्टी ने 30 लोगों की जारी की है. लिस्ट में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ,किरन मय नंदा, प्रो.रामगोपाल यादव और डिंपल यादव का नाम भी शामिल.
बाकी बचे चरणों में डिंपल यादव भी सपा के लिए करेंगी प्रचार. स्वामी प्रसाद मौर्या भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
अखिलेश यादव आज हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी का दौरा करेंगे.
कार्यक्रम 1- कार्यकर्ता सम्मेलन
जिला - हरदोई
समय - सुबह 11:00 बजे
स्थान- संडीला टाउन, इमलिया बाग, चर्च, संडीला
विधानसभा: संडीला
कार्यक्रम 2- कार्यकर्ता सम्मेलन
जिला - रायबरेली
समय - दोपहर 12:45 बजे
स्थान- ग्राम झींगना के पास का मैदान, निकट प्रेम कोल्ड स्टोरेज।
विधानसभा- ऊंचाहार, सलोन
कार्यक्रम 3- कार्यकर्ता सम्मेलन
जिला - सुल्तानपुर
समय - दोपहर 01:45 बजे
स्थान- सुल्तानपुर हवाई पट्टी, सुल्तानपुर
विधानसभा- इसौली, सुल्तानपुर, लंभुआ जयसिंहपुर, कादीपुर
कार्यक्रम 4- कार्यकर्ता सम्मेलन
जिला - अमेठी
समय - दोपहर 03:00 बजे
स्थान- मुबारकपुर के पास का मैदान, जगदीशपुर
विधानसभा- अमेठी, गौरीगंज, तिलोई और जगदीशपुर
हरदोई
- जनसभा, शाहाबाद विधानसभा, हरदोई, 11 बजे
- जनसभा, मल्लावां विधानसभा, हरदोई,12 बजे
रायबरेली
- जनसभा, सरेनी विधानसभा, रायबरेली, 1.15 बजे
- जनसभा, बछरावां/हरचंदपुर विधानसभा, 2.25 बजे
लखनऊ
- जनसभा,लखनऊ पूर्व विधानसभा हेतु, 3.45 बजे,मुंशी पुलिया,लखनऊ
- जनसभा,लखनऊ उत्तर विधानसभा हेतु, 4.25 बजे,मड़ियांव थाना निकट, सीतापुर रोड, लखनऊ
भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि आपको भारत में रहना है तो आपको ‘राधे-राधे’ कहना होगा. नहीं तो जैसे बंटवारे के दौरान लोग पाकिस्तान गए थे, आप भी जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बीजेपी नेता से जवाब मांगा है.