दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर स्थित एटा में बीजेपी ने बाजी मार ली है. एटा सदर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी विपिन कुमार डेविड ने भारी अंतरों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जुगेंद्र सिंह को हरा दिया है. विपिन कुमार डेविड 17247 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जुगेंद्र सिंह यादव को शिकस्त दी है.
डेविड को कुल 97539 वोट मिले हैं जबकि सपा उम्मीदवार को कुल 80292 वोट आए हैं. बीजेपी उम्मीदवार विपिन कुमार डेविड को 46.34 फीसदी वोट और उनके प्रतिद्वंदी जुगेंद्र सिंह यादव को 38.15 फीसदी वोट प्राप्त हुआ है.
एटा के सभी सीटों के चुनाव नतीजे
एटा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विपिन कुमार डेविड 17247 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जुगेंद्र सिंह यादव को शिकस्त दी है.
अलीगंज में BJP नेता Satyapal Singh Rathore 2700 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा उम्मीदवार Rameshwar Singh Yadav को मात दी है.
मारहरा सीट से BJP के Virendra Singh Lodhi ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के Amit Gaurav को 1107 मतों से शिकस्त दे दी है.
जलेसर में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा उम्मीदवार Ranjeet Suman को हराया है.
02:00AM - एटा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विपिन कुमार डेविड 47621 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जुगेंद्र सिंह यादव 29911 वोटों के साथ उनसे पिछड़ गए हैं.
11:01AM - एटा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विपिन कुमार डेविड ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह यादव पर बढ़त बना ली है. डेविड 8200 वोटों से आगे निकल गए हैं.
8:26AM : एटा के सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट
ये भी पढ़ें: