scorecardresearch
 

Etawah Election Result : इटावा में बीजेपी को मिली सिर्फ एक सीट, शिवपाल यादव ने भारी अंतर से जीता चुनाव

इटावा जिले के तीनों सीटों पर चुनाव परिणाम सामने आ गए है. यहां दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर कमल खिला है.

Advertisement
X
शिवपाल सिंह यादव के लिए जसवंत नगर सीट बचाए रखने की चुनौती
शिवपाल सिंह यादव के लिए जसवंत नगर सीट बचाए रखने की चुनौती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जसवंत नगर में शिवपाल यादव ने भारी मतों से जीत दर्ज की
  • इटावा में दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को मिली जीत, बीजेपी के खाते में एक सीट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले को मुलायम परिवार का गढ़ माना जाता है. और यहां एक बार फिऱ समाजवादी पार्टी का प्रभाव देखने को मिला है. इटावा की तीन विधानसभा सभा सीटों में से 2 पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट बीजेपी के खाते में गई है.

Advertisement

इटावा के तीनों सीटों के नतीजे

इटावा सदर सीट से BJP उम्मीदवार  सरिता (SARITA) ने 4277 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के सर्वेश कुमार शाक्या (Sarvesh Kumar Shakya)को हराया है.

वहीं भरथना सीट से सपा नेता Raghvendra Kumar Singh 8864 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने BJP उम्मीदवार Siddharth Shanker को मात दी है. 

जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav Jaswantnagar) ने 84088 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP उम्मीदवार Vivek Shakya को मात दी है.
 

04:54PM - इटावा की तीन सीटों में से दो पर सपा और एक पर बीजेपी आगे है. 16वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

इटावा सदर -- भाजपा 4248 से आगे

Advertisement

सर्वेश शाक्या सपा -- 46380
सरिता भदौरिया भाजपा -- 50628

भरथना -- 15725 से सपा आगे

राघवेंद्र गौतम सपा -- 55479
सिद्दार्थ शंकर भाजपा -- 39754

जसवंतनगर -- 29240 से सपा आगे

शिवपाल सिंह यादव सपा -- 66949
विवेक शाक्या  भाजपा -- 37709

01:08PM - जसवंतनगर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव 16351 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के विवेक शाक्या को पीछे छोड़ दिया है.

9:59AM - शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.

8:57AM - शुरुआती रुझानों में जसवंत नगर से शिवपाल यादव आगे

8:18 AM-  वोटों की गिनती शुरू,  गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement