scorecardresearch
 

Farrukhabad district politics: लोहिया की कर्मस्थली फर्रुखाबाद में हो गया था सपा का सफाया

Farrukhabad political news: फर्रुखाबाद वो जिला है, जहां कई बड़े सियासी नाम निकले हैं. राम मनोहर लोहिया से लेकर सलमान खुर्शीद तक, कई ऐसे नाम हैं जिनका ताल्लुक फर्रुखाबाद से है. हालांकि, चुनावी रानजीति की बात की जाए तो 2017 में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था.

Advertisement
X
फर्रुखाबाद जिले में चार विधानसभा सीटें
फर्रुखाबाद जिले में चार विधानसभा सीटें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2017 में सभी 4 सीटों पर जीती थी बीजेपी
  • कांग्रेस के सलमान खुर्शीद बनते रहे हैं सांसद
  • जिले में पिछड़ी जाति के वोटर निर्णायक

फर्रुखाबाद जनपद कानपुर मंडल में स्थित है. जनपद से गंगा व रामगंगा दो नदियों भी निकलती है. कानपुर से 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. फर्रुखाबाद जनपद का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है और कृषि पर आधारित है. यहां की मुख्य फसल आलू है. जनपद में कोई भी बड़े उद्योग धंधे नहीं है. 

Advertisement

फर्रुखाबाद जनपद का सामाजिक ताना-बाना काफी मजबूत है. जहां बहुसंख्यक के साथ साथ अल्पसंख्यक व दलित समाज के लोग आपस में गंगा जमुनी तहजीब के साथ मिल-जुल कर रहते हैं. जनपद में अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या लगभग 15% है. 

फर्रुखाबाद जनपद का राजनीतिक इतिहास काफी पुराना है. जनपद समाजवादी नायक राम मनोहर लोहिया की कर्मस्थली है. वहीं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की जन्मस्थली भी है. मशहूर कवियत्री महादेवी वर्मा की जन्मस्थली भी फर्रुखाबाद है. कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद भी यहीं से आते हैं. 

फर्रुखाबाद जनपद का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है जो कृषि आधारित क्षेत्र है. कृषि के क्षेत्र में यहां की मुख्य फसल आलू है. यहां से आलू देश की बड़ी-बड़ी मंडियों से लेकर विदेश तक भेजा जाता है. वहीं जनपद में कोई बड़ा उद्योग धंधा नहीं है. व्यवसाय के रूप में जनपद में कपड़ों पर प्रिंटिंग कार्य भी मशहूर है. यहां के छपे कपड़े देश विदेश तक भेजे जाते हैं.

Advertisement

जनपद में कपड़ों पर एक विशेष प्रकार की कढ़ाई जरदोजी का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. शादी विवाह में पहने जाने वाले लहंगा साड़ी आदि यहां पर बनते हैं. जरदोजी का कार्य अधिकांश अल्पसंख्यक समाज के हाथों में है. 

फर्रुखाबाद में चार विधानसभा सीटें

फर्रुखाबाद में चार विधानसभा सीटें हैं. सदर सीट, भोजपुर सीट, अमृतपुर व कायमगंज (सु.) सीट है. वहीं फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनपद की चार विधानसभा सीटों के साथ पड़ोसी जनपद एटा की अलीगंज विधानसभा सीट भी शामिल है. 

2017  के चुनाव फर्रुखाबाद में भाजपा का एकतरफा असर देखने को मिला था. सदर सीट से मेजर सुनील दत्त द्ववेदी, भोजपुर से नागेंद्र सिंह, अमृतपुर से सुशील शाक्य, कायमगंज से अमर सिंह जीते थे. लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत भी भाजपा के हैं. 

फर्रुखाबाद में आजादी के बाद से राजनीतिक रूप से कांग्रेस का  प्रभाव रहा, लेकिन मंडल की राजनीति के बाद जनता दल व समाजवादी पार्टी अपनी मौजूदगी कायम करने में कामयाब रही. जनपद की राजनीति में ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने अपना स्थान बनाया और भाजपा की पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की. भाजपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले ब्रह्मदत्त द्विवेदी फर्रुखाबाद सदर सीट से कई बार विधायक रहे और भाजपा के बड़े नेताओं में अपनी गिनती कराई.

1997 में ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल बदलने लगा और स्थानीय दूसरे नेताओं ने राजनीति में स्थान बना लिया. मौजूदा समय में स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के बेटे मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सदर सीट से विधायक हैं और भाजपा की राजनीति में बड़ा चेहरा  माने जाते हैं. वहीं कांग्रेस की राजनीति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का भी नाम जनपद की राजनीति में बड़े नेताओं में आता है. सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद लोकसभा से दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और केंद्र की राजनीति में मंत्री पद भी पा चुके हैं.

Advertisement

फर्रुखाबाद का सामाजिक ताना-बाना

फर्रुखाबाद में अधिकांश पिछड़ी जाति की जनसंख्या है. वहीं अगड़ी जातियों का भी प्रभाव कम नहीं रहता है. अल्पसंख्यक समाज की जनसंख्या भी लगभग 14 से 15% तक है. दलित समाज की भी भागीदारी जनपद में महत्वपूर्ण है. जनपद की राजनीति में अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी प्रत्याशी के जीतने हारने के समीकरण को काफी प्रभावित करती है. फर्रुखाबाद की कुल जनसंख्या 18 लाख 85 हज़ार है, जिसमें से 10 लाख पुरुष व 8 लाख महिलाओं की संख्या है. वहीं जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख से ज्यादा है. 

फर्रुखाबाद जिले का 2017 विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

2017 में सदर सीट भाजपा के मेजर सुनील दत्त द्ववेदी ने 93626 वोट पाकर 45.09% मत हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद उमर खान रहे जिन्होंने 48199 वोट पाकर 33.21% मत हासिल किए थे. 
भोजपुर सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के नागेंद्र सिंह ने 93673 वोट पाकर 49.98% मत हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के अरशद जमाल सिद्दीकी रहे जिन्होंने 50796 वोट प्राप्त कर 31.37% मत हासिल किए थे. 
अमृतपुर सीट से भाजपा के सुशील शाक्य ने 93502 वोट पाकर 53.93% मत हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के नरेंद्र सिंह यादव रहे जिन्होंने 52995 वोट पाकर 30.56% मत हासिल किए थे. 
कायमगंज(सु.) सीट से भाजपा के अमर सिंह खटीक ने 116304 वोट पाकर 50.19% मत हासिल कर जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की सुरभि रही थीं जिन्होंने 79779 वोट पाकर 34.43% मत हासिल किए थे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement