scorecardresearch
 

Farrukhabad Result 2022: चारों सीटों पर BJP का फिर कब्ज़ा, फर्रूखाबाद में बेटे सुनील दत्त को मिली ब्रह्म दत्त द्विवेदी की विरासत

Farrukhabad Election Result 2022: फर्रूखाबाद में भाजपा को ब्रह्म दत्त द्विवेदी की विरासत का लाभ मिला. जिले की 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जानें किस सीट पर कैसा रहा चुनाव परिणाम...

Advertisement
X
फर्रुखाबाद जिले की चारों सीटों पर कुल 59.57% वोट पड़ा (फोटो : एपी)
फर्रुखाबाद जिले की चारों सीटों पर कुल 59.57% वोट पड़ा (फोटो : एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चारों सीटों पर कुल 59.57% वोट पड़ा
  • भोजपुर सीट पर 61.65% मतदान हुआ
  • पिछले चुनाव में चारों सीटें बीजेपी ने जीती

उत्तर प्रदेश में भाजपा के पुराने गढ़ फर्रूखाबाद जिले की 4 विधानासभा सीटों पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. फर्रूखाबाद सदर सीट पर ब्रह्म दत्त द्विवेदी के बेटे मेजर सुनील दत्त द्विवेदी बड़े अंंतर से जीते हैं.

Advertisement

जानें फर्रुखाबाद जिले की किस सीट से कैसा रहा चुनाव परिणाम

फर्रुखाबाद सीट (Farrukhabad Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

फर्रूखाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी अपने दिवंगत पिता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की विरासत को संभालने में सफल रहे हैं. उन्होंने 39,316 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1,12,314 वोट मिले हैं. जबकि उन्हें सपा के सुमन मौर्य ने तगड़ी चुनौती दी और कुल 72,998 वोट हासिल किए. बसपा के विजय कुमार कटियार 16,611 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जबकि कांग्रेस से सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को महज 2045 वोट मिले हैं.

भोजपुर सीट (Bhojpur Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

भोजपुर में भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर ने 27,458 वोटों के साथ विजय पाई है. उन्हें कुल 99,979 वोट हासिल हुए. सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी 72,521 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि बसपा के आलोक वर्मा ने 15,714 वोट और कांग्रेस की अर्चना राठौर ने 2053 वोट पाए.

Advertisement

अमृतपुर सीट (Amritpur Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

अमृतपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य ने 44,686 वोट की बढ़त के साथ जीत दर्ज की है. उन्हें 98,848 वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी जितेंद्र यादव 54,162 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर बसपा के अमित कुमार सिंह 13,049 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह यादव ने 12,449 वोट हासिल किए.

कायमगंज सीट (Kaimganj Seat Assembly Election Result 2022) का परिणाम

कायमगंज विधानसभा सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल-सोनेलाल की प्रत्याशी डॉ. सुरभि 18,543 वोट की लीड से जीती हैं. उन्हें 1,14,952 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर 96,409 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. इस सीट बसपा के दुर्गा प्रसाद 18,443 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं.

इन सभी सीटों पर कुल 59.57% वोट पड़ा था. सबसे ज्यादा वोट भोजपुर सीट पर 61.65% डाले गए. इसके बाद कायमगंज सीट पर 61.42%, अमृतपुर सीट पर 59.20% और फर्रुखाबाद सीट पर 56.13% मतदान हुआ. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में यहां की चारों सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement