scorecardresearch
 

यूपी में बड़ा बदलाव, BSP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा सपा में शामिल, कादिर राणा भी आए

आरएस कुशवाहा रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. कुशवाहा के साथ ही पूर्व सांसद कादिर राणा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने भी सपा का दामन थाम लिया.

Advertisement
X
आरएस कुशवाहा, कादिर राणा और हरि किशोर तिवारी सपा में शामिल
आरएस कुशवाहा, कादिर राणा और हरि किशोर तिवारी सपा में शामिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरि किशोर तिवारी, कादिर राणा भी सपा में शामिल
  • बसपा के साथ ही बीजेपी पर भी बरसे आरएस कुशवाहा

उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं. यूपी के विधानसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में नेताओं का पर्यटन यानी दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने भी पार्टी छोड़ दी है. आरएस कुशवाहा रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. कुशवाहा के साथ ही पूर्व सांसद कादिर राणा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने भी सपा का दामन थाम लिया.

Advertisement

सपा में शामिल होने के बाद आरएस कुशवाहा ने बसपा पर खूब भड़ास निकाली. साथ ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी जमकर बरसे. कुशवाहा ने कहा कि आज अपने तमाम साथियों के साथ सपा में शामिल हो रहा हूं. सपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए आज हम पार्टी के साथ आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आज सभी मौके की तलाश में हैं कि कब उन्हें मौका मिले और सपा की सरकार बनवा दें.

कुशवाहा ने कहा कि बसपा के साथ मैंने 30 साल तक काम किया लेकिन जो बाबा साहेब का नारा था, पार्टी आज अपने उस मूल विचार से भटक गई है. इसीलिए आज एक-एक करके सभी पुराने साथी दुखी होकर सपा में आ रहे हैं. उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कुशवाहा ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर भी सरकार को घेरा.

Advertisement

आरएस कुशवाहा ने कहा कि ये जो जुमलेबाजों की सरकार चल रही है, जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन पिछले पांच साल की यूपी सरकार हो या केंद्र की सरकार, कहीं कोई वादे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर की घटना को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि वहां से विधायक रहा हूं. आज सभी लोग त्रस्त हैं. किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई.

 

Advertisement
Advertisement