scorecardresearch
 

UP Election: मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान BJP में शामिल, SP-BSP के कुछ नेताओं ने भी पाला बदला

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: कांग्रेस ज्वाइन करने वाले मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान बीजेपी में शामिल हो गईं हैं.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हुईं निदा खान (फोटो क्रेडिट- बीजेपी प्रवक्ता ट्विटर हैंडल)
बीजेपी में शामिल हुईं निदा खान (फोटो क्रेडिट- बीजेपी प्रवक्ता ट्विटर हैंडल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी के कार्यों से प्रभावित हुईं हूंः निदा खान
  • तौकीर रजा पर आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं थी निदा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में राजनेताओं के दल बदल का दौर लगातार जारी है. रविवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा, बसपा समेत अन्य दलों से आए 21 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसमें कई दिग्गज नेता भी हैं. इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. 

Advertisement

रविवार को बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने कहा कि वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. निदा खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार ने जो काम किया है वो सराहनीय है.

निदा खान ने क्या कहा?

निदा खान ने बीजेपी ज्वाइन करते हुए आजतक से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित हैं. तीन तलाक का मुद्दा बीजेपी को सपोर्ट करने का टर्निंग प्वाइंट था. बीजेपी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को जो सुरक्षा दी है वह इस बार चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा. बता दें कि निदा खान खुद भी तीन तलाक की विक्टिम रह चुकी हैं.

निदा ने कहा कि कांग्रेस ने नारा जरूर दिया 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' लेकिन कोई काम नहीं किया. लेकिन बीजेपी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सशक्तिकरण पर काम किया. इतने साल बीजेपी सरकार रही, मुसलमानों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई.

Advertisement

वहीं, उन्होंने कहा कि शायर मुनव्वर राना जैसे आज मुखर होकर बोल रहे हैं वैसे पहले भी बोलते. आज तक उन्होंने पलायन नहीं किया लेकिन आज इलेक्शन आते ही ऐसे बयान देना सिर्फ गुमराह करने की बात है.

तौकीर रजा पर निदा खान ने कहा, ''मेरे ससुर तौकीर रजा कुछ वक्त पहले कांग्रेस में आए हैं लेकिन मैंने हमेशा ही बीजेपी का समर्थन किया है क्योंकि बीजेपी ने मुस्लिम महिलाओं की बातचीत की, उनके सशक्तिकरण पर काम किया.''

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल

शिव चरण प्रजापति (सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं)
गंगा राम अम्बेडकर (बसपा)
राजीव कुमार गुप्ता फर्रुखाबाद (सपा)
सुभाष सक्सेना (कांग्रेस)
प्रदीप निषाद (बसपा)
गिरीश चंद्र कुशवाहा (शाक्य सैनी समाज)
शांति देवी देवरिया (कांग्रेस)
सुशील बौद्ध सहारनपुर 
जितेंद्र गुप्ता
राजेश पाल
विवेक कुमार बांवरा
गोवर्धन सोनकर ललितपुर
श्रीमती निदा खान
ठाकुर ओमवीर चौहान 
ठाकुर रणवीर सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी)
अयोध्या प्रसाद मिश्र
अनिल कुमार रघुवंशी (भदोही सुहेलदेव पार्टी)
श्रीमती पूनम 
चंदन दीक्षित
नीरज झा
पंडित अनिल तिवारी

निदा खान (फोटो साभारः ANI)

यूपी में 7 चरणों में होंगे मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगा. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement