Gautam buddha Nagar Vidhan Sabha Chunav Results 2022: यूपी की गौतम बुद्ध नगर जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर BJP ने जीत दर्ज की है, दो सीटों दादरी और नोएडा में तो बीजेपी ने 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
गौतम बुद्ध नगर की तीन सीटों का चुनावी परिणाम
दादरी विधानसभा रिजल्ट 2022 (Dadri Vidhan Sabha Chunav Results 2022): इस सीट से बीजेपी के तेजपाल सिंह नागर मैदान में थे, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के राजकुमार भाटी को 138218 वोटोंं से मात दी. 2017 में भी नागर ही जीते थे. वहीं बसपा ने यहां से मनबीर सिंह, आप ने संजय, कांग्रेस ने दीपक भाटी चोटीवाला को उतारा था.
नोएडा विधानसभा सीट रिजल्ट 2022 (Noida Vidhan Sabha Chunav Results 2022): इस सीट को बीजेपी ने मौजूदा विधायक और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने 181513 वोटों से जीता, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के सुनील चौधरी रहे. बीएसपी ने यहां से कृपा शंकर शर्मा, कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक को मैदान में उतारा था.
जेवर विधानभा सीट रिजल्ट 2022 (Jewar Vidhan Sabha Chunav Results 2022): बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी व आरएलडी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को 56315 वोटों से हराया. इस सीट से दूसरे उम्मीदवार कांग्रेस के मनोज, बसपा के नरेंद्र कुमार, आप की पूनम यहां से मैदान में थी.