आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से तैयारी कर रहीं महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस बार भाजपा 33 फीसदी सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतार सकती है.
इस बारे में किसी और ने नहीं, बल्कि खुद बीजेपी उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने बताया कि वो आरक्षण के तहत 33 फीसदी सीटों पर यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के लिए पार्टी से मांग करेंगी.
इतना ही नहीं गीता शाक्य की सहानुभूति एकाएक खुशी दुबे (गैंगस्टर विकास दुबे के साथी अमर दुबे की पत्नी) के साथ भी नजर आई. गीता शाक्य ने बताया कि खुशी दुबे का मामला कोर्ट के अधीन है और कानून के तहत उसको सरकार अपनी निगरानी में देख भी रही है. खुशी निर्दोष होगी तो बिल्कुल उसे न्याय मिलेगा.
वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान अफगानिस्तान में फंसी भारतीय महिलाओं के बारे में गीता शाक्य ने कहा कि अफगानिस्तान से आने वाली महिलाओं को ना केवल अपने प्रधानमंत्री ने देश में सुरक्षा दी है, बल्कि उन्हें सम्मान भी दिया है. केंद्र सरकार के साथ ही हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरी तरह से इस मामले में सहयोग देने का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
बलात्कार के आरोपी घोसी सांसद अतुल राय के मामले में पीड़िता द्वारा आत्मदाह के बाद हुई मौत को लेकर गीता शाक्य ने बताया कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हमारी सरकार इस मामले में जिस भी किसी को दोषी पाती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री, बेटी और महिलाओं के लिए कहीं भी ढील नहीं बरत रहे हैं.