scorecardresearch
 

Gorakhpur Election Result: गोरखपुर शहर से सीएम योगी तो ग्रामीण से विपिन सिंह जीते

UP Election 2022 Result Live Update: गोरखपुर जिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ है. वह खुद यहां के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ सपा से पूर्व भाजपा नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला, आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर रावण, बसपा के टिकट पर ख्वाजा शम्सुद्दीन और कांग्रेस से चेतना पांडे चुनाव लड़ रही हैं . यहां से 2017 के चुनाव में भाजपा के राधामोहन दास अग्रवाल चुनाव जीते थे. यहां की सभी विधानसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. यहां से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सपा प्रत्याशी शुभावती शुक्ला को एक लाख के भारी अंतर से हरा दिया है. वहीं गोरखपुर ग्रामीण सीट से बीजेपी के विपिन सिंह ने विजय बहादुर यादव को मात दे दी है.

Advertisement
X
Gorakhpur 2022 Result Live Update
Gorakhpur 2022 Result Live Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिले की सभी 9 सीटों पर बीजेपी को जीत
  • बांसगांव से बीजेपी के विमलेश पासवान जीते

UP Election 2022 Result: विधानसभा चुनाव में गोरखपुर जिले की सभी नौ सीटों पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में क्लीन स्वीप किया है.गोरखपुर शहर मे योगी के सामने सपा प्रत्याशी के अलावा अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. 2017 में चिल्लूपार जीतने से वंचित रह गई भाजपा ने इस चुनाव में उसे भी अपने नाम कर लिया

Advertisement

गोरखपुर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

गोरखपुर शहर सीट : यहां से भाजपा की ओर से खुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, सपा से पूर्व भाजपा नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला,  बसपा के टिकट पर ख्वाजा शम्सुद्दीन, आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर रावण और कांग्रेस से चेतना पांडे चुनाव लड़ी थीं. अब इस सीट का परिणाम घोषित हो गया है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रत्याशी शुभावती शुक्ला एक लाख से अधिक वोटों से हरा दिया है.

बांसगांव सीट :  यहां से बीजेपी के विमलेश पासवान और सपा के डॉक्टर संजय कुमार के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. यहां से विमलेश पासवान को जीत मिली है.

कैम्पियरगंज सीट : यहां से बीजेपी से फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ सपा से अभिनेत्री काजल निषाद के बीच मुकाबला था. यहां से बीजेपी के फतेहबहादुर ने सभी को पिछाड़ते हुए जीत दर्ज की हैं

Advertisement

चौरीचौरा सीट : यहां से  बीजेपी से सरवन कुमार निषाद, कांग्रेस से मनोज यादव, सपा से  ब्रिजेंद्र चंद्र लाल की  किस्मत का फैसला होना था . 

चिल्लूपार सीट : चिल्लूपार से समाजवादी पार्टी के विनयशंकर तिवारी और बीजेपी के राजेश त्रिपाठी के बीच कड़ा मुकाबला था. यहां से बीजेपी के राजेश त्रिपाठी जीत दर्ज की है.

गोरखपुर ग्रामीण सीट:  यहां से समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव और बीजेपी के विपिन सिंह के बीच टक्कर का मुकाबला था. यहां से विपिन सिंह ने विजय बहादुर यादव को मात दे दी है.

खजनी सीट : यहां से विधानसभा की वोटिंग के दौरान बीजेपी के श्रीराम चौहान और सपा की रूपवती बेलदार को हरा दिया है.

पिपराइच: यहां पर बीजेपी के महेंद्रपाल सिंह और सपा के अमरेंद्र निषाद, बीएसपी के दीपक अग्रवाल के बीच टक्कर थी. मुकाबले में बीजेपी के महेंद्रपाल सिंह ने सभी को पिछाड़ते हुए जीत दर्ज की है

सहजनवां: यहां से  बीजेपी से प्रदीप शुक्ला, कांग्रेस से मनोज यादव, सपा से यशपाल रावत, बीएसपी से सुधीर सिंह किस्मत दांव पर लगी हुई थी. यहां से बीजेपी के प्रदीप शुक्ला ने सपा के यशपाल सिंह को हरा दिया है.

जिले में सबसे ज्यादा पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में वेाटिंग हुई और सबसे कम बांसगांव में. कैम्पियरगंज में 58.27 प्रतिशत, बांसगांव में 49.26 प्रतिशत, चौरीचौरा में 57.96 प्रतिशत, चिल्लूपार में 57.92 प्रतिशत, गोरखपुर शहर में 53.30 प्रतिशत , गोरखपुर ग्रामीण में 60.47 प्रतिशत,  खजनी में 52.15 प्रतिशत,  पिपराइच में 63.43 प्रतशित के अलावा सहजनवां में 59.07 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement