scorecardresearch
 

Gorakhpur Urban Assembly Seat: यूपी की हॉट सीट, जहां से उम्मीदवार हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. इस विधानसभा सीट पर 1989 से ही बीजेपी के उम्मीदवार विजयी होते रहे हैं. सीएम योगी इस बार खुद गोरखपुर शहर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 गोरखपुर शहर विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 गोरखपुर शहर विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोरखपुर जिले की शहरी सीट है गोरखपुर शहर विधानसभा
  • 2002 में हिंदू महासभा के उम्मीदवार को मिली थी जीत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शहरी इलाके की विधानसभा सीट है गोरखपुर शहर विधानसभा सीट. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर शहर की ये सीट इस दफे विधानसभा चुनाव में सूबे की सबसे हॉट सीट बन गई है. भगवा गढ़ के रूप में पहचान रखने वाली गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से इस दफे खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. 

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो इसका इतिहास अपने आप ये बयान कर देता है कि इसे भगवा गढ़ क्यों कहा जाता है. 1977 के विधानसभा चुनाव से अब तक इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने केवल चार दफे ही किसी गैर भाजपाई को विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व का मौका दिया है और उसमें भी एक दफे अखिल भारतीय हिंदू महासभा को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- Moradabad Rural Assembly Seat: 1996 से ही है सपा का मजबूत गढ़, नासिर बचा पाएंगे किला?

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो यहां से 1977 में जनता पार्टी के अवधेश कुमार श्रीवास्तव, 1980 में इंदिरा कांग्रेस और 1985 में कांग्रेस के टिकट पर सुनील शास्त्री विधायक निर्वाचित हुए थे. 1989 के विधानसभा चुनाव से ही इस सीट पर भगवा लहरा रहा है. 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार चार बार इस सीट से बीजेपी के शिवप्रताप शुक्ला विधायक चुने गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Meerganj Assembly Seat: बीजेपी के डीसी वर्मा हैं विधायक, फिर खिलेगा कमल?

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से 2002 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल पहली दफे विधायक निर्वाचित हुए थे. राधा मोहन दास अग्रवाल 2007 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और 2012 में समाजवादी पार्टी (सपा) की लहर में भी भगवा किला बचाए रखने में सफल रहे थे.

2017 का जनादेश

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में भी बीजेपी ने डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी के टिकट पर उतरे राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 60730 वोट के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी. बसपा के उम्मीदवार जनार्दन चौधरी तीसरे और अरुण कुमार श्रीवास्तव चौथे स्थान पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 53 हजार से अधिक मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में हर जाति वर्ग के लोग अच्छी तादाद में हैं. गुरु गोरखनाथ मठ के प्रभाव क्षेत्र में आने वाली इस विधानसभा सीट के लिए मतदान में जातिगत फैक्टर अब तक गौड़ ही रहे हैं. इस विधानसभा सीट पर 1989 से ही हर चुनाव में भगवा लहराता रहा है.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक थे. बीजेपी ने इस दफे गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया है. सीएम योगी पहली दफे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस विधानसभा सीट के लिए यूपी चुनाव के छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है. बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव होने हैं.

 

Advertisement
Advertisement