उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी से गोरखपुर के बीच सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है. प्रदेश में सी-प्लेन का ये पहला रूट होगा. राज्य सरकार द्वारा इसको लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई है और प्रपोज़ल पर विचार करने को कहा गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार में सिविल एविएशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात में वाराणसी-गोरखपुर रूट पर सी-प्लेन सर्विस शुरू करने को लेकर बात हुई.
राज्य सरकार ने केंद्र को 27 जुलाई को एक प्रपोजल भेजा था, जिसमें वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी रूट को चालू करने की मांग की थी. केंद्रीय मंत्रालय के पास ही नए एयरपोर्ट, पुराने एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी है.
आज नई दिल्ली स्थित राजीव गाँधी भवन में भारत सरकार के मा० नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से सुखद भेंट हुई!
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) September 7, 2021
इस दौरान उत्तर प्रदेश में चल रहे हवाई अड्डों के निर्माण, विकास और हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों व भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई! pic.twitter.com/JWySCD08Zy
आपको बता दें कि सी-प्लेन पानी और ज़मीन दोनों से ही टेक-ऑफ कर सकता है और लैंड भी कर सकता है. केंद्र सरकार की ओर से 100 सी-प्लेन सर्विस शुरू करने की योजना बनाई गई है, करीब 111 नदियों को एयरस्ट्रिप की तरह तैयार किया जा रहा है.
अपनी मुलाकात में यूपी सरकार के मंत्री की ओर से मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती के एयरपोर्ट को भी जल्द तैयार करने की मांग की गई. इन एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है, क्लियरेंस के बाद स्थानीय उड़ान शुरू की जा सकती हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या जैसे शहरों को टूरिज्म प्लेस के तौर पर विकसित किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को तोहफा मिल सकता है.