scorecardresearch
 

Hapur Election Result 2022 : हापुड़ की तीनों विधानसभा सीट पर BJP की आंधी, बड़ी जीत

Hapur Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: पश्चिमी यूपी का एक महत्‍वपूर्ण जिला है हापुड़, इस जिले में तीन विधानसभा सीट हैं. जिनमें धौलाना, गढ़मुक्‍तेश्‍वर और हापुड़ हैं. यहां की तीनों सीटों से BJP ने जीत दर्ज की.

Advertisement
X
बीजेपी को मिली है हापुड़ में तीनों सीट पर जीत (PTI)
बीजेपी को मिली है हापुड़ में तीनों सीट पर जीत (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हापुड़ जिले में हैं तीन विधानसभा सीट
  • गढ़मुक्‍तेश्‍वर से हरेंद्र सिंह जीते

गाजियाबाद से लगा हुआ है हापुड़ जिला, हापुड़ जिले में कुल मिलाकर तीन विधानसभा सीट हैं. हापुड़ विधानसभा सीट की तीनों सीट बीजेपी ने जीती. पिछली बार धौलाना सीट पर बीएसपी को जीता मिली. इस बार दूसरे स्‍थान पर गठबंधन के उम्‍मीदवार रहे.    

Advertisement

हापुड़ की 3 सीटों का रिजल्‍ट (Hapur Assembly Election Results 2022)

हापुड़ विधानसभा परिणाम 2022 (Hapur Assembly Result 2022): इस सीट से राष्‍ट्रीय लोकदल के गजराज सिंह को बीजेपी के विजयपाल (आधति) ने 7034 वोटों से हराया. कांग्रेस की भावना, आप के वीरपाल सिंह मैदान में थे. 2017 में इस सीट पर विजय पाल (आधति) ने जीत दर्ज की थी. 

धौलाना विधानसभा परिणाम 2022  (Dhaulana Assembly Result 2022): यहां से बीजेपी के धर्मेश सिंह तोमर ने समाजवादी पार्टी के असलम अली को 12628 वोटों से मात दी. बसपा ने बाशिद, कांग्रेस ने अरविंद शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था. 2017 में इसी सीट से बसपा के असलम चौधरी (Aaaslam Choudhary) ने जीत दर्ज की थी. 

गढ़मुक्‍तेश्‍वर विधानसभा रिजल्‍ट 2022 (Garhmukteshwar Assembly election result 2022): कांग्रेस ने इस सीट से आभा चौधरी, समाजवादी पार्टी ने रविंदर चौधरी, बीजेपी ने हरेंद्र सिंह, AAP ने नरेंद्र सिंह, AIMIM ने फुरकान को मैदान में उतारा है.  2017 में यहां से बीजेपी के कमल सिंह मलिक ने जीत दर्ज की थी. इस बार यहां से हरेंद्र सिंह ने 26306 वोट से समाजवादी पार्टी के रविंदर चौधरी को हराया.  

Advertisement

कितने प्रतिशत वोटिंग हुई?

पहले चरण में जब यहां वोटिंग हुई तो धौलाना में 67.73 प्रतिशत, गढ़मुक्‍तेश्‍वर में 67.66 प्रतिशत, हापुड़ में 66.78 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछली बार यानी 2017 में बीजेपी ने 2 तो बसपा ने एक सीट जीती थी. 

 

Advertisement
Advertisement