scorecardresearch
 

अखिलेश ने जिन्ना को बताया गांधी-नेहरू-पटेल जैसा फ्रीडम फाइटर, बीजेपी ने घेरा

अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे. एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की. वह बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई.

Advertisement
X
हरदोई में जनसभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
हरदोई में जनसभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'सरदार का देश को एक रखने में और देश खुशहाल हो बहुत बड़ा योगदान'
  • प्रदेश में किसान परेशान और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्तः अखिलेश
  • सरदार पटेल के 146वें जन्मदिवस पर हरदोई के माधौगंज में सपा की जनसभा

हरदोई में एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ मोहम्मद अली जिन्ना का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे. अखिलेश के बयान पर बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. उनके इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह जी भी माथा पकड़ लेंगे.

Advertisement

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे, वह जमीन को समझ लेते थे तभी फैसला लेते थे, इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे. सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे. एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की. वह बैरिस्टर बने उन्होंने आजादी दिलाई अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे.

उन्होंने कहा कि एक विचारधारा जिसने पाबंदी लगाई अगर किसी ने पाबंदी लगाई थी तो लौह पुरुष सरदार पटेल जी ने पाबंदी लगाने का काम किया था. आज जो देश की बात कर रहे हैं वह हमें और आपको जाति और धर्म में बांटने की बात कर रहे हैं. अगर हम जाति और धर्म में बंट जाएंगे तो हमारा देश क्या होगा, दुनिया में हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान यही है. हम अलग-अलग जाति और धर्म के लोग एक साथ रहने का काम करते हैं.

Advertisement

योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146वें जन्मदिवस के अवसर पर हरदोई जिले के माधौगंज कस्बे के एलपीएस स्कूल में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी क्लिक करें --- Panchayat Aaj Tak Ayodhya: भगवान राम के वनवास जितनी ही लंबी रही उनके मंदिर की प्रतीक्षा- मालिनी अवस्थी

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. फैजाबाद में एक बेटी ने आत्महत्या कर ली और उसमें पुलिस अधिकारियों का नाम आ रहा है, ऐसे कैसे न्याय मिलेगा. गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद ही नहीं पता है कि जिस मुख्यमंत्री निवास में वो रहते हैं वहां मंदिर हमने बनवाया था और उस मंदिर में वह रोज पूजा करते हैं. बीजेपी को खुद ही नहीं पता है वहां कितने मंदिर हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज पूरा देश सरदार पटेल जी को याद कर रहा है. जयंती मना रहा है वल्लभ भाई पटेल जी का योगदान देश को मजबूत बनाने में देश को एक रखने में और देश खुशहाल हो बहुत बड़ा योगदान है जहां वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू या उस समय की आजादी के जितने भी नेता थे, उनके साथ काम किया. उनके नाम पर सरदार इसीलिए है कि उन्होंने किसानों का हक दिलवाया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान दिलवाया इसी वजह से किसानों ने और वहां के गुजरात के लोगों ने उनका नाम सरदार पटेल कर दिया. लेकिन जो सपना उन्होंने देखा था कि क्या सच्चाई में हम उस सपने को पूरा कर पा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी जो दावा करती है कि सरदार पटेल के रास्ते पर चल रहे हैं लेकिन आज सबसे ज्यादा किसान दुखी है. आज किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. महंगाई बढ़ गई बेरोजगारी बढ़ी है. जिस तरीके से सरकार चल रही है, सब अपमानित हो रहे हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

काली फैजाबाद में एक बेटी ने आत्महत्या कर ली है. आरोप किस पर लगा, पुलिस पर लगा. अगर पुलिस ही घटनाओं में शामिल हो जाएगी तो न्याय कौन देगा. वह इस देश ने देखा होगा, जहां पर आप ने गृह राज्य मंत्री को देखा होगा. देश के गृह मंत्री वहां मुख्यमंत्री वहां पूरी कैबिनेट वहां डिप्टी सीएम वहां क्या उम्मीद करोगे कि जिन किसानों को कुचल दिया गया टायर से उनको न्याय मिल जाएगा. क्या गोरखपुर की घटना नहीं देखी आपने एक व्यापारी को पीट-पीटकर मार दिया गया. जनता में आक्रोश है और वह भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है.

Advertisement

मुस्लिम तुष्टीकरण में हुए अंधेः राकेश त्रिपाठी

अखिलेश यादव के भाषण पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आए हैं. अखिलेश यादव जी के इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह जी भी माथा पकड़ लेंगे. 

उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण में इतने अंधे हो गए हैं कि एक तरफ जब सत्ता रहती है तो आतंकवादियों को छोड़ने की पैरवी करते हैं और जब आज सत्ता से बाहर हैं तो जिन्ना की पैरोकारी कर रहे हैं और आज महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल से जिन्ना की बराबरी कर रहे हैं और उन्हें आजादी की लड़ाई का श्रेय दे रहे हैं. यह किस प्रकार की मानसिकता है. देश में इस प्रकार की मानसिकता को स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


 

 

Advertisement
Advertisement