कर्नाटक का हिजाब मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के अनुसार हिजाब प्रकरण की गूंज यूपी के अलीगढ़ जिले तक पहुंच गई है. चुनावी माहौल के बीच यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कर्नाटक के उडुपी के सरकारी कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी के खिलाफ अब अलीगढ़ में भी विरोध शुरू हो गया है.
'हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे'
अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता रुबीना खान ने हिजाब प्रकरण को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे. उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, यहां माथे का तिलक, शरीर पर हिजाब या फिर पगड़ी होती है. लेकिन अगर बहन-बेटियों के आत्मसम्मान पर हाथ डालेंगे तो हम लोग झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उनके हाथों को काट डालेंगे.
'झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बन जाएंगे'
उन्होंने कहा घूंघट हो या हिजाब, यह सब हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है. इन पर राजनीति कर विवाद खड़ा करना नीचता की पराकाष्ठा होगी. रुबीना खान ने कहा कि महिलाओं को कमजोर समझने की भूल कतई न करो. इसमें सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो, यदि उनकी बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डाला गया, तो उनको झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी.
कर्नाटक में बवाल जारी
बता दें कि हिजाब पहनने को लेकर विवाद के चलते कर्नाटक में शुरू हुआ प्रदर्शन अब राज्य के कई और स्कूल कॉलेजो में भी फैल गया. कॉलेज परिसरों में पथराव की घटनाओं के कारण पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे टकराव-जैसी स्थिति देखने को मिली. वहीं विवाद के बीच हिजाब पहनने की मांग करने वालों को कर्नाटक हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. अदालत ने इस मामले में फैसला आने तक स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक पोशाक पहनकर जाने पर रोक लगाई है और कहा कि तब तक शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. मामले में अगली सुनवाई अब सोमवार को दोपहर 2:30 बजे की जाएगी.