scorecardresearch
 

UP Election: इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ सपा में जाने का किया ऐलान, बोटी-बोटी वाले बयान से हुए थे चर्चित

उत्तरप्रदेश में सत्ता की वापसी की राह देख रही कांग्रेस के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इमरान मसूद ने रविवार को कहा था कि वे सपा में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य यह दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. 

Advertisement
X
इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में हो सकते हैं शामिल (फाइल फोटो)
इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में हो सकते हैं शामिल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं इमरान मसूद
  • 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में मसूद को मिली थी हार

सहारनपुर से कांग्रेस के तेजतर्रार नेता और राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने आज पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने ऐलान किया है कि वे समाजवादी पार्टी में जाएंगे. मसूद ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ने और सपा में जाने का ऐलान कर दिया. 

Advertisement

उत्तरप्रदेश में सत्ता की वापसी की राह देख रही कांग्रेस के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इमरान मसूद ने रविवार को कहा था कि वे सपा में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य यह दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. 

2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार

इमरान मसूद कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. वे 2007 में यूपी की मुजफ्फराबाद सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. यहां से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. इसके बाद वे 2014 और 2019 में लोकसभा चुना लड़ चुके हैं. हालांकि, दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

इमरान मसूद को कांग्रेस ने हाल ही में बड़ी जिम्मेदारी दी थी. उन्हें कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था. इसके अलावा राष्ट्रीय सचिव के साथ दिल्ली प्रभारी भी थे. लेकिन कुछ समय पहले ही इमरान ने सपा को सबसे बड़ा विपक्षी दल बता कर सबको चौंका दिया था. 

Advertisement

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे इमरान मसूद 

इमरान मसूद 2014 में अपने बयान को लेकर चर्चा में आए थे. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 'मोदी की बोटी-बोटी काट लेने वाले' वाला बयान दिया था. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement