scorecardresearch
 

UP Exit Poll में कांग्रेस को 1-3 सीटें, प्रियंका गांधी बोलीं- नतीजे आने तक कुछ नहीं कह सकते

Exit Poll के नतीजों में यूपी में बीजेपी गठबंधन दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाते नजर आ रही है. बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. बहुजन समाज पार्टी महज 3 से 9 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Advertisement
X
priyanka gandhi
priyanka gandhi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 288 से 326 सीटों पर बीजेपी के हिस्से
  • यूपी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

आज पांचों राज्यों के मतदान खत्‍म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. इसमें उत्तर प्रदेश में सीधे-सीधे बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनावों की भविष्यवाणियों पर इंडिया टुडे/आज तक से बात की. यहां प्रियंका ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों ने लंबे समय के बाद 400 सीटों पर चुनाव लड़ा है. देखेंगे नतीजे क्या आएंगे, लेकिन कांग्रेस ने बहुत मेहनत की है. इन बातों के बारे में तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक नतीजे नहीं आ जाते.

Advertisement

288 से 326 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा गठबंधन को 76 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. न्यूज 24 और टुडेज चाणक्या का एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. इसमें बीजेपी गठबंधन को 294, सपा गठबंधन को 105, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक और अन्य को एक सीटें मिलती दिख रही हैं.

यूपी में सातों चरणों में क्या कहता है एग्जिट पोल?
 
यहां पहले चरण की 58 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 49 सीट, सपा गठबंधन को 8, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.  फिर  दूसरे चरण के 55 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 32 सीट, सपा गठबंधन को 22, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.  वहीं तीसरे चरण के 59 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 48 सीट और सपा गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement

इधर, चौथे चरण के 59 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 55 सीट, सपा गठबंधन को 3, बीएसपी को एक और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है. पांचवें चरण की 61 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 44 सीट, सपा गठबंधन को 14, बीएसपी को जीरो, कांग्रेस को एक सीट और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान है. छठवें चरण की 57 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 43 सीट, सपा गठबंधन को 10, बीएसपी को 3, कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है. इसके बाद सातवें चरण की 54 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 36 सीट, सपा गठबंधन को 18, बीएसपी और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.  

इनपुट- देवांकुर

 

Advertisement
Advertisement