scorecardresearch
 

UP Election 2022: यूपी के चुनावी रण में अकेले लड़ेगी जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी ने गठबंधन से किया मना

UP election 2022: वरिष्ठ नेता और जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने अब यह साफ कर दिया है कि चुनावी मैदान में जनता दल (यूनाइटेड) अकेली लड़ रही है. पार्टी ने लखनऊ में 18 जनवरी को एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
यूपी के चुनावी मैदान में अकेली है जनता दल (यू)
यूपी के चुनावी मैदान में अकेली है जनता दल (यू)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में 18 जनवरी को पार्टी ने बुलाई बैठक
  • बैठक में होगी चुनावी रणनीति की तैयारी

उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वरिष्ठ नेता और जदयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने अब यह साफ कर दिया है कि चुनावी मैदान में जनता दल (यूनाइटेड) अकेली लड़ रही है.

Advertisement

जनता दल (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से गठबंधन की बात की थी, लेकिन बीजेपी ने गठबंधन से मना कर दिया. 

बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड ने लखनऊ में 18 जनवरी को पार्टी की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही, चुनावी रणनीति भी तैयार की जाएगी. 

केसी त्यागी ने यह भी कहा कि हम बीजेपी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रहें हैं, हम जेडीयू को मज़बूत करने के लिए चुनाव लड़ रहें हैं. हमने कई बार बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है और कई बार ऐसा भी हुआ है कि हमने अलग चुनाव लड़ा है.

Advertisement

बता दें कि, केसी त्यागी ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने के संकेत पहले भी दिए थे और कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में लगभग 50 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है इसके लिए बीजेपी पर दबाव भी बनाया गया, मगर बातचीत से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.

 

Advertisement
Advertisement